अग्निवीर प्रिंस कुमार यादव अपनी ट्रेनिंग पूरी कर रविवार को घर लौटे। बेलदौर प्रखंड के पचौत पंचायत स्थित मुरली गांव में ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। उनके घर वापसी पर ग्रामीणों ने फूल-माला पहनाकर उनका उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया। इससे पहले, युवाओं ने उसराहा पुल से लेकर उनके घर मुरली गांव तक दर्जनों मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहनों के काफिले के साथ उनकी अगुवाई की। इस दौरान गांव में जश्न का माहौल रहा और देशभक्ति के नारे लगाए गए। ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। प्रिंस कुमार मुरली गांव निवासी स्वर्गीय विदो यादव के तीसरे पुत्र हैं। अग्निवीर के रूप में चयन के बाद उनकी तैनाती पंजाब में हुई है। उनकी इस सफलता पर मुरली गांव सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। इसे देश सेवा के प्रति युवाओं के जुनून और कड़ी मेहनत का परिणाम माना जा रहा है। प्रिंस की प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय मुरली से हुई। उन्होंने पचौत उच्च विद्यालय से मैट्रिक और गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। सात महीने की कड़ी ट्रेनिंग पूरी कर वे घर लौटे हैं। प्रिंस कुमार ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई संतोष यादव को दिया। उनके बड़े भाई संतोष यादव, डी एम कुमार, बिजेन्दर यादव और माता माला देवी सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर समाजसेवी ऋषव कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख विकास कुमार, राजद नेता सुनील यादव, सरपंच प्रतिनिधि हरदेव यादव, दिघोन पैक्स अध्यक्ष मो. सज्जाद अली (सज्जाद) और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।
https://ift.tt/93YxVZH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply