पूर्णिया में मुखिया के रहस्यमय ढंग से लापता होने के मामले में नया मोड़ आया है। पत्नी ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में FIR दर्ज कराई थी। वो अगवा नहीं हुआ था, बल्कि हथियार की बड़ी डील करने निकला था। मुखिया ने फेसबुक लाइव आकर खुद अचानक गायब होने के पीछे की कहानी बताई है। मेरा अपहरण नहीं हुआ है फेसबुक पर लाइव आकर बड़हरा कोठी प्रखंड के ओराही पंचायत के मुखिया तपेश कुमार पाठक ने कहा कि पत्नी और परिजनों को जब आज मैंने फोन किया। मुझे मालूम हुआ कि मेरे अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में आवेदन दिया गया है और कुछ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। ये गलत है। मेरा अपहरण किसी ने नहीं किया था। मैं अपनी स्वेच्छा से गायब हुआ था। गायब होने के कारण पूर्णिया पुलिस को बता देता हूं। मुझे हथियार खरीदना था। इसके लिए मैं मुंगेर, जमालपुर, उत्तरी जमालपुर, किशनगंज और भागलपुर कई जगह पर गया। मगर जिससे हथियार की खरीद करनी थी, उससे मुलाकात नहीं हो सकी और मैं हथियार नहीं खरीद सका। सामने आकर अपनी बात रखूंगा तपेश कुमार पाठक ने आगे कहा कि मेरा फोन डिस्चार्ज था, इसलिए मैं वाइफ का मोबाइल लेकर निकला था। मेरा अपहरण किसी जवाहर पाठक या फिर किसी दूसरे शख्स ने नहीं किया। इनके ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह गलत है। मैं जान बूझकर मोबाइल स्विच ऑफ कर गया था। मैं शनिवार किशनगंज में था। अभी फारबिसगंज में हूं। मुझे जैसे ही मालूम हुआ कि कुछ लोगों पर अपहरण का मुकदमा हो चुका है। मैंने तुरंत जिले के एसपी को कॉल किया। शायद रविवार होने की वजह से वो मेरा फोन नहीं उठा सकीं। लेकिन सोमवार को मैं एसपी कार्यालय जाकर उनसे मिलूंगा और पूरी बात बताऊंगा। पूर्णिया पुलिस को मुझे पकड़ना है तो पकड़े। शुक्रवार को अचानक गायब हो गए थे वहीं, मुखिया के इस फेसबुक लाइव ने न सिर्फ पुलिस को बड़ी राहत दी है बल्कि वे निर्दोष लोग भी चैन की सांस ले रहे हैं, जिनके ऊपर पत्नी ने अपहरण की आशंका जताते हुए FIR दर्ज कराया था। दरअसल, बड़हरा कोठी प्रखंड के ओराही पंचायत के मुखिया तपेश कुमार पाठक बीते शुक्रवार शाम अचानक गायब हो गए थे। इसी दिन से उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। पत्नी ने ईंट भट्टा संचालक समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। परिवार वालों ने बताया कि तपेश पाठक को जान से मारने की धमकी मिल रही थी। वहीं सदर थाना की पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पुलिस रिकॉर्ड में तपेश पाठक का आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया। बीकोठी थाना में कुछ मामले दर्ज हैं। पुलिस पहले से ही उसकी तलाश में थी।
https://ift.tt/MzPie76
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply