अरवल जिले के करपी प्रखंड स्थित अईयारा पंचायत के शिवनगर गांव में बुधवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसमें पंचायत के समग्र विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के तहत चल रही योजनाओं के संचालन, पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। मुखिया किरण देवी ने बताया कि जीपीडीपी ग्रामीण विकास का आधार है, जिसका लक्ष्य उपलब्ध संसाधनों का प्रभावी उपयोग कर लोगों की वास्तविक जरूरतों को पूरा करना है। पंचायत सचिव अनिल कुमार ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। रोजगार सेवक विनय कुमार ने मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि मजदूरों को समय पर मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। आईटी सहायक आरती कुमारी ने पंचायत में डिजिटल सेवाओं के विस्तार और लाभार्थियों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने की जानकारी दी। स्वच्छता पर्यवेक्षक श्रीकांत कुमार ने गांवों को स्वच्छ, स्वस्थ और टिकाऊ बनाने में पंचायत की भूमिका पर विस्तृत जानकारी साझा की। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता मुखिया किरण देवी ने की।
https://ift.tt/kxZA68v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply