अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की ओर से संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 6 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगी। बिहार भर में संचालित इन आवासीय विद्यालयों में कक्षा एक और छह में नामांकन के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नालंदा जिले के राजगीर स्थित बालिका विद्यालय और हरनौत के मुढ़ारी (वर्तमान में चंडी में संचालित) सहित प्रदेश के सभी अंबेडकर आवासीय विद्यालयों में इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन करा सकते हैं। चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव इस बार की प्रवेश प्रक्रिया में उल्लेखनीय बदलाव किया गया है। कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली अपनाई जाएगी, जबकि कक्षा छह में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा 22 फरवरी को आयोजित की जाएगी। 100 सवाल पूछे जाएंगे कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों से 20-20 अंकों के प्रश्न शामिल होंगे। विभाग का उद्देश्य योग्यता के आधार पर पारदर्शी चयन सुनिश्चित करना है। शेड्यूल किया गया जारी विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार आवेदन प्रारंभ 6 जनवरी को होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी है। जबकि प्रवेश पत्र वितरण 15 से 20 फरवरी को होगा। प्रवेश परीक्षा (कक्षा छह) 22 फरवरी को होगा। जबकि परिणाम की घोषणा 10 मार्च को होगा। नामांकन की प्रक्रिया 11 मार्च से होगी, वहीं नए सत्र का शुभारंभ 1 अप्रैल से होगा। पात्रता और आवश्यक दस्तावेज एक अप्रैल 2026 को आधार मानते हुए कक्षा एक के लिए बच्चे की आयु 5 से 7 वर्ष के बीच तथा कक्षा छह के लिए 10 से 13 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, तीन पासपोर्ट साइज फोटो लगेगा। इसके अलावा कक्षा छह के लिए पांचवीं कक्षा का उत्तीर्णता प्रमाण पत्र या अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र जरूरी है। आय सीमा की बाध्यता समाप्त इस वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण राहत यह दी गई है कि अभिभावकों की आय सीमा की कोई बाध्यता नहीं रखी गई है। पहले इन विद्यालयों में प्रवेश के लिए माता-पिता की वार्षिक आय एक निश्चित सीमा के भीतर होना आवश्यक था, लेकिन अब इस शर्त को हटा दिया गया है। यह निर्णय अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिक से अधिक प्रतिभाशाली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। निशुल्क सुविधाएं चयनित विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्हें भोजन, आवास, पुस्तकें, वर्दी और अन्य आवश्यक सामग्री भी विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभावान बच्चों के लिए वरदान साबित होती है। 6 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया जिला कल्याण पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार ने बताया की सत्र 2026-27 के लिए आवासीय विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू हो रही है। अभिभावक विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन या जिला कल्याण कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इस बार कक्षा छह में नामांकन लिखित परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा, जो पारदर्शिता और योग्यता-आधारित चयन सुनिश्चित करेगा।
https://ift.tt/CfnQtrO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply