नव नालंदा महाविहार द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय धम्म यात्रा का शनिवार शाम राजगीर में विधिवत समापन हो गया। इस अवसर पर नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समापन समारोह के दौरान जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने उपस्थित बौद्ध भिक्षुओं, अनुयायियों और श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राजगीर भगवान बुद्ध की तपोभूमि रही है, जहां से तथागत बुद्ध ने करुणा, अहिंसा और शांति का संदेश पूरी दुनिया को दिया था। डीएम ने जोर देकर कहा कि आज भी बुद्ध के विचार मानवता के लिए उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने हजारों वर्ष पूर्व थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय धम्म यात्रा को केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर शांति, सद्भाव और मानव मूल्यों के प्रसार का एक सशक्त माध्यम बताया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजनों से राजगीर और नालंदा जैसे ऐतिहासिक स्थलों की वैश्विक पहचान और मजबूत होती है। साथ ही, इससे बौद्ध पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है। समापन अवसर पर देश-विदेश से आए बौद्ध भिक्षुओं और अनुयायियों ने सामूहिक प्रार्थना और धम्म वाचन किया। सभी ने बुद्ध की शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
https://ift.tt/iIKYEeU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply