आज अंडर-19 एशिया कप में भारत अपना फाइनल मुकाबला खेलेगी। आज फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच है। बिहार के वैभव सूर्यवंशी भी भारत को नौवीं बार अंडर-19 एशिया कप जीताने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। भारत को एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। मैच दुबई स्थित ICC एकेडमी में सुबह 10:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 10 बजे होगा। वैभव यूथ वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज हैं और अब तक 57 छक्के जड़ चुके हैं। वहीं, उन्होंने एक ही यूथ वनडे में 14 छक्के लगाकर रिकार्ड बनाया था। पिछले मैच में जड़ा था अर्धशतक अंडर-19 एशिया कप के पहले मैच में वैभव ने शानदार पारी खेलते हुए वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था। उन्होंने 95 गेंदों पर 171 रन की पारी खेली थी। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चल सका। वह सिर्फ 5 रन ही बना सके। मगर, उन्होंने शानदार फील्डिंग की और भारत 90 रन से मैच जीत गया। वहीं, मलयेशिया के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने 25 गेंद पर अपने अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए थे। श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में वैभव का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वैभव ने 6 गेंदों में 9 रन बनाए, जिसमें 2 चौके शामिल रहे। इस साल 6 बार भारत ने पाकिस्तान को हराया 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल सात मुकाबले खेले गए। अंडर-19 एशिया कप (वनडे) के लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराया। इससे पहले मेंस चैंपियंस ट्रॉफी (वनडे) के लीग मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। एशिया कप (T20) में दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने आईं, जहां ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, सुपर-4 में 6 विकेट से जीत हासिल की और फाइनल में 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर ट्रॉफी जीती। विमेंस वर्ल्ड कप के लीग मैच में भी भारत का दबदबा देखने को मिला, जहां भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी। हालांकि, एशिया कप राइजिंग स्टार्स (T20) के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराकर एकमात्र जीत दर्ज की। कुल मिलाकर 2025 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 में से 6 मुकाबले जीते। अब वैभव सूर्यवंशी के बारे में जानिए वैभव सूर्यवंशी ने एक मैच में 14 सिक्स लगाए वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में एक यूथ वनडे मैच में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 14 छक्के लगाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल का 12 सिक्स वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया। माइकल ने 2008 में नामीबिया के खिलाफ रिकॉर्ड बनाया था। UAE के खिलाफ अपने पिछले मैच में उन्होंने वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था। इसके साथ ही वैभव ने शतक भी जड़ा था। उन्होंने यूएई के खिलाफ 56 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। 95 बॉल पर उन्होंने 171 रन बनाए थे। शतक लगाने के बाद वह फील्ड पर ही हाथ जोड़कर भगवान को धन्यवाद करते हुए दिखे थे। वैभव की इस विस्फोटक पारी के दम पर भारत ने यूथ वनडे में सबसे बड़ा टोटल 433 रन बनाया था। इसके जवाब में यूएई 199 रन ही बना सकी थी। भारत ने 234 रनों के बड़े अंतर से मैच जीता था। यूथ वनडे में छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल है वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट में 78 गेंदों पर शतक और यूथ वनडे में छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल हैं। वह ब्रेंडन मैक्कुलम के बाद 100 से कम गेंदों पर दो यूथ टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बने। इसके अलावा वैभव ने अंडर-19 वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 52 गेंद पर शतक लगाया था। यह यूथ वनडे में सबसे कम गेंदों पर सेंचुरी का रिकॉर्ड है। उन्होंने 10 छक्के लगाकर महज 78 गेंद पर 143 रन की पारी खेली थी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले खिलाड़ी वैभव हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी वैभव बने थे। उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में 7 चौके 7 छक्का लगाकर 61 गेंदों पर नाबाद 108 रनों की पारी खेली। उन्होंने छक्का लगाकर 58 गेंद में अपने शतक को पूरा किया था। वैभव राइजिंग स्टार्स एशिया कप भी खेल चुके हैं। UAE के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ा था। इस पारी में उनके 15 छक्के और 11 चौके शामिल थे। IPL इतिहास में सबसे कम उम्र में मिला कॉन्ट्रैक्ट वैभव मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर से आते हैं। पिछले साल मात्र 14 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था। यह IPL इतिहास में सबसे कम उम्र में मिला कॉन्ट्रैक्ट है। इस साल वैभव ने IPL में डेब्यू किया था। वह लेफ्ट-हैंडेड बल्लेबाज हैं और टी-20 में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने यह उपलब्धि IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से गुजरात टाइटंस के खिलाफ हासिल की। अब आइए जानते हैं वैभव के घर वाले क्या कहते हैं ‘वैभव बचपन से ही मेहनती है, क्रिकेट के प्रति उसे जुनून है’ वैभव के दादा ने कहा कि अब तो सभी लोग वैभव को जानने लगे हैं, उसका मैच देखने लगे हैं। मैं तो यही चाहता हूं कि वैभव हर मैच में अच्छा करे, क्रिकेट और अपनी बैटिंग को अलग स्तर पर लेकर जाए। वर्ल्ड क्रिकेट अपना, बिहार और समस्तीपुर के ताजपुर का खूब नाम करे। उपेंद्र सिंह बताते हैं कि वैभव बचपन से ही मेहनती है, क्रिकेट के प्रति उसे जुनून है, लगाव है। वैभव का क्रिकेट छोड़कर किसी भी काम में मन नहीं लगता है। बचपन में भी जब वैभव को पढ़ाई के लिए कहा जाता था, तो वो बैट लेकर भागने लगता था। जब घर के लोगों को लगा कि इसे क्रिकेट खेलने देना चाहिए, तो शुरुआत में उसके पिता ही वैभव को प्रैक्टिस कराने लगे। वैभव का जुनून ऐसा था कि वो सुबह साढ़े चार से पांच बजे उठ जाता था। एक्सरसाइज करके अगर पढ़ाई का मन हुआ तो पढ़ा नहीं तो घर के बाहर बने पिच पर ही पिता के साथ प्रैक्टिस करने लगता था। मुझे तो पूरी उम्मीद है कि एक दिन मेरा पोता सीनियर टीम इंडिया में जरूर खेलेगा। बचपन के कोच बोले- चिलचिलाती धूप में रोज करता था प्रैक्टिस वैभव समस्तीपुर के पटेल मैदान में प्रैक्टिस करता था। उसके बचपन के कोच ब्रजेश ने बताया कि ‘वैभव काफी मेहनत करता था। उसका एकेडमी में 5 से 6 घंटे स्पेशल टाइम रहता था। इस दौरान सीनियर भी उसके साथ प्रैक्टिस करते थे। गर्मी के महीने में भी सुबह 10 बजे से शाम 3:30 बजे तक वह अपने सेशन में प्रैक्टिस करता था, जिसका रिजल्ट आज हमें देखने को मिल रहा है। लगातार वह इतिहास रच रहा है। वह बहुत जल्द ही इंडियान टीम का हिस्सा बनेगा। 27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव ने 5 साल की उम्र में उठाया था बल्ला वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को समस्तीपुर के ताजपुर में हुआ था। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वैभव ने 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वे घर पर ही 2 साल तक क्रिकेट खेलते रहे। 7 साल की उम्र में पिता समस्तीपुर के क्रिकेट एकेडमी में लेकर गए। वैभव ने यहां 3 साल तक खेला। फिर उनके पिता उन्हें पटना के संपतचक स्थित जेन एक्स क्रिकेट एकेडमी में लेकर आ गए। 10 साल की उम्र में ही वैभव ने बड़े-बड़े मैच खेले और रन बनाने भी शुरू कर दिए। पिता ने जमीन बेचकर क्रिकेट एकेडमी जॉइन कराई वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर के रहने वाले हैं। 27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव ने 9 साल की उम्र में अपने पिता संजीव के गाइडेंस में क्रिकेट खेलना शुरू किया। अपने बेटे का क्रिकेट के प्रति लगाव देखकर संजीव ने वैभव की ट्रेनिंग के लिए जमीन बेच दी। उन्होंने जेनिथ क्रिकेट एकेडमी समस्तीपुर से ट्रेनिंग शुरू की। वैभव के कोच के मुताबिक, उनके पिता संजीव उन्हें मैच दिखाने के लिए हर दूसरे दिन 100 किमी दूर ले जाते थे। वैभव जब भी एक्स्ट्रा ट्रेनिंग करते थे उनके पिता संजीव उनके अलावा सभी 10 साथी खिलाड़ियों के लिए भी टिफिन पैक करके लाते थे, क्योंकि उसके साथी गेंदबाज उसे बॉलिंग करने के लिए एक्स्ट्रा टाइम देते थे। उम्र को लेकर विवाद में घिरे वैभव की उम्र को लेकर चर्चाएं होती रही हैं। कुछ रिपोर्टों में ये दावा किया गया है कि उनकी उम्र और उनके स्टेटमेंट में फर्क है। हालांकि, उनके पिता ने उनकी सही उम्र के लिए मेडिकल टेस्ट करवाया जिसके मुताबिक उनकी उम्र को सही मान लिया गया है। वैभव के स्टेट कोच प्रमोद कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में उन्हें एक शांत लड़का बताया जो अपने क्रिकेट से प्यार करता है। उनके मुताबिक, वह उस तरह के खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट खेलने के लिए धरती पर आए हैं। उन्हें किसी और चीज की जरूरत नहीं है।
https://ift.tt/uNgYFVr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply