बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज का खिताब प्रत्युष और आर्या ने जीत लिया है। गुरुवार को बालिका वर्ग में खेले गए अंतिम चक्र के रोमांचक मुकाबले में बेगूसराय की आर्या सिन्हा ने शीर्ष पर चल रही मुजफ्फरपुर की नव्या गोयनका को पराजित कर 5.5 अंकों के साथ प्रतियोगिता जीत ली। वहीं पांच अंकों के साथ नव्या को उपविजेता का खिताब मिला। बोर्ड नंबर दो और तीन पर साढ़े तीन अंकों के साथ खेल रही कटिहार की मून और बेगूसराय की इशिका ने क्रमशः किशनगंज की दृष्टि और दरभंगा की मनीषा यादव को पराजित कर साढ़े चार अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आई। निर्णायक ने टाई ब्रेक अंको के आधार पर इशिका को तीसरा और मून को चौथे पर घोषित किया। बालकों के वर्ग में हुए दिलचस्प मुकाबले में प्रथम एवं द्वितीय बोर्ड पर खेल रहे पटना के प्रत्यूष एवं अव्यय शर्मा ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर छह अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर आ गए। टाई ब्रेक अंकों के आधार पर हुए निर्णय में निर्णायकों ने प्रत्युष को विजेता एवं अव्यय शर्मा को उपविजेता घोषित किया गया। वहीं तीसरे बोर्ड पर दरभंगा के मनीष यादव ने पटना के ओम कश्यप को पराजित कर 5.5 अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
https://ift.tt/aUzfYiP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply