किशनगंज के पोठिया अंचल के हल्का बुधरा में तैनात राजस्व कर्मचारी मिथलेश कुमार झा द्वारा जमीन दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वत मांगने का एक सनसनीखेज ऑडियो वायरल हुआ है। इस मामले के सामने आने के बाद किशनगंज सदर विधायक डॉ. कमरुल हुदा ने शनिवार को जिलाधिकारी विशाल राज से मुलाकात की। सबूत का ऑडियो पेन ड्राइव में डीएम को सौंपा विधायक ने डीएम को सौंपे आवेदन में दोषी कर्मचारी के तत्काल निलंबन और पूरे मामले की गहन जांच कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि आवेदक मशरेकुल अनवार से दाखिल-खारिज के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। पीड़ित ने सबूत के तौर पर ऑडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई है, जिसे पेन ड्राइव में जिलाधिकारी को सौंपा गया। ‘सेवा शुल्क और रिश्वत’ देने से होते काम विधायक ने अपने आवेदन में आगे लिखा है कि किशनगंज जिले के गरीब इलाकों में जमीन दाखिल-खारिज और परिमार्जन के नाम पर अंचल कार्यालयों में “लूट का अड्डा” बन चुका है। उनका आरोप है कि जिन लोगों का “सेवा शुल्क व रिश्वत” संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों तक पहुंच जाता है, उनका काम तुरंत हो जाता है, जबकि अन्य को बेवजह कागजी प्रक्रिया में महीनों उलझा दिया जाता है। रिश्वत वसूलने के लिए कर्मचारी और अधिकारी दलालों का एक पूरा नेटवर्क चला रहे हैं। भ्रष्टाचार केवल पोठिया अंचल तक सीमित नहीं डॉ. हुदा ने यह भी उल्लेख किया कि यह भ्रष्टाचार केवल पोठिया अंचल तक सीमित नहीं है, बल्कि जिले के सभी अंचलों में फैला हुआ है। उन्होंने याद दिलाया कि गत दिनों ही निगरानी विभाग ने एक हल्का कर्मचारी को 2.50 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था, जो इस भ्रष्टाचार की गहराई को दर्शाता है। जिलाधिकारी विशाल राज ने विधायक का आवेदन प्राप्त कर लिया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कराकर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। ऑडियो और सबूतों के आधार पर जांच अब देखना यह है कि वायरल ऑडियो के बाद जिला प्रशासन भ्रष्ट कर्मचारी पर कितनी सख्ती दिखाता है और किशनगंज के अंचल कार्यालयों में वर्षों से चल रही इस रिश्वतखोरी की श्रृंखला को तोड़ने में कितना सफल होता है। दोषी राजस्व कर्मचारी मिथलेश कुमार झा का तत्काल निलंबन ऑडियो और अन्य सबूतों के आधार पर गहन जांच। जिले के सभी अंचलों में व्याप्त रिश्वतखोरी और दलाली पर व्यापक छापेमारी एवं कार्रवाई आम लोगों का दाखिल-खारिज का काम बिना रिश्वत के निर्बाध रूप से हो, इसके लिए सख्त व्यवस्था
https://ift.tt/NjnWE5C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply