भास्कर न्यूज|गोपालगंज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अंचल कार्यालयों में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (वीएलई) को सुगम एवं प्रमुख स्थान उपलब्ध कराने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह द्वारा जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा को भेजे गए पत्र के बाद जिले के राजस्व विभाग में हलचल तेज हो गई है। निर्देश मिलते ही जिला प्रशासन ने सभी 14 अंचलों के सीओ को आदेश जारी कर तुरंत प्रभाव से उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने को कहा है। अपर मुख्य सचिव ने अपने पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि विभाग को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि कई अंचलों में वीएलई को कार्यालय के मुख्य भाग से दूर किसी कोने में या असुविधाजनक स्थान पर बैठाया गया है। इससे आम जनता, विशेषकर रैयतों एवं भू-धारकों, को ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने में कठिनाई हो रही थी। विभाग का कहना है कि वीएलई को किनारे बैठने की प्रथा न सिर्फ विभागीय आदेशों की अवमानना है, बल्कि प्रशासनिक कार्यकुशलता में भी गंभीर बाधा उत्पन्न करती है।निर्देश प्राप्त होने के तुरंत बाद जिला राजस्व विभाग ने सभी सीओ को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र भेज दिया है। बताया जा रहा है कि जिले के सभी 14 अंचलों में अब वीएलई के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। कोई भी अंचल कार्यालय ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा जहाँ ऑनलाइन सेवाओं का लाभ आम जनता तक निर्बाध रूप से न पहुंच पाए। राजस्व विभाग का मानना है कि वीएलई को उपयुक्त स्थान मिलने से न केवल डिजिटल सेवाओं की दक्षता बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में पारदर्शिता और त्वरित सेवा वितरण भी सुनिश्चित होगा।
https://ift.tt/O9esp0n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply