पातेपुर| पातेपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में छापेमारी कर 39 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में धंधेबाज के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। गिरफ्तार धंधेबाज बहुआरा पोखरा गांव निवासी रामचंद्र चौधरी के पुत्र रामसकल चौधरी है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बहुआरा पोखरा गांव में एक घर के पीछे शौचालय के पास अंग्रेजी शराब छुपाकर रखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने घर के पीछे से लगभग 5 कार्टन में कुल 39 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। पुलिस ने मौके से घर के मालिक रामसकल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया ।
https://ift.tt/am8c5J3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply