गोपालगंज के महेंद्र महिला महाविद्यालय की कई छात्राओं ने सोमवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में छात्राएं कॉलेज के मुख्य गेट पर जुटीं और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन कर अपनी नाराजगी जाहिर की। वेबसाइट पर पास, मार्कशीट में फेल- छात्राएं बोलीं बड़ा गड़बड़झाला आक्रोशित छात्राओं ने बताया कि UG CBCS SEM-1 (2024-28) और UG CBCS SEM-II (2023-27) का परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर पास दिखाया गया है, लेकिन मार्कशीट में कई छात्राओं को फेल कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि इंटरनल मार्क्स भी कॉलेज द्वारा अच्छे से भेजे गए थे, लेकिन मार्कशीट में कई छात्राओं को बेहद कम नंबर दिए गए हैं। कई छात्राओं को अब तक नहीं मिली अंकपत्र छात्राओं का आरोप है कि परीक्षा देने के बावजूद कई छात्राओं को अब तक अंकपत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है।इसके अलावा सत्र 2019-22 से 2022-25 तक सैकड़ों छात्रों के मार्कशीट सुधार का आवेदन कई बार भेजा गया, लेकिन अब तक विश्वविद्यालय की ओर से सुधार नहीं किया गया है। चार महीने से नहीं बनी मार्कशीट, छात्राओं ने उठाया सवाल छात्राओं ने कहा कि पिछले चार महीनों से मार्कशीट विश्वविद्यालय में लंबित है। कई बार कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय से बात की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि, क्या सिर्फ पैसे देने वालों की ही मार्कशीट बनेगी? मांग पत्र सौंपकर त्वरित समाधान की मांग छात्राओं ने कॉलेज प्राचार्य को एक मांग पत्र भी सौंपा। उनकी मुख्य मांगें संस्थागत रिकॉर्ड का मिलान कर त्रुटिपूर्ण मार्कशीट तुरंत सुधार कर भेजी जाए। जिन सभी छात्रों ने मार्कशीट सुधार के लिए आवेदन दिया है, उनका सुधार जल्द पूरा किया जाए। पेंडिंग सभी मार्कशीट बिना देरी के उपलब्ध कराई जाएं।
https://ift.tt/G8tXYEf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply