हाथरस में खूंखार बंदरों का आतंक, पिता के सामने छत से गिरी बेटी, हालत नाजुक
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बंदरों की वजह से एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बंदरों के आतंक से एक मासूम छत से नीचे गिर गई. यहां छत पर खेल रही मासूम बच्ची पर बंदरों के झुंड ने हमला बोल दिया. जिसकी वजह से मासूम बच्ची छत से नीचे गिर गई. मासूम बच्ची के छत से गिरने का खौफनाक मंजर सीसीटीवी में कैद हो गया. वहीं गंभीर हालत में डॉक्टरों ने मासूम बच्ची को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
बता दें कि यह घटना जिले के थाना कोतवाली सासनी क्षेत्र के मोहल्ला चामणवाला की है. यहां दो जुड़वा बहनें राम्या और सम्या छत पर खेल रही थीं. तभी अचानक बंदरों का एक झुंड वहां आ धमका. जिनके खौफ से बच्ची छत से नीचे गिर गई. वहीं गंभीर रूप से घायल सम्या को अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
छत पर खेल रही थीं बच्चियां
दरअसल विकास शर्मा (35) अपनी पत्नी दिव्या (32) और जुड़वा बेटियां साम्या (2) और राम्या (2) के साथ चामड़ वाला मोहल्ले में रहते हैं. सोमवार की सुबह करीब 9 बजे दोनों बच्चियां छत पर खेल रही थीं. तभी वहां बंदरों का एक झुंड पहुंच गया. बंदरों को देखकर बच्चियां रोने और चीखने लगी. वहीं बच्चियों के रोने की आवाज सुनकर मां दौड़कर छत पर पहुंची और उसने बंदरों को भगाने की कोशिश की और एक बेटी को गोद में उठा लिया. तभी दूसरी बेटी साम्य छत से गिर नीचे गई. वहीं बच्ची के नीचे गिरने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
छत से नीचे गिरी बेटी
मां दिव्या ने बताया कि वह घर में काम कर रही थी. तभी बच्चियों के रोने की आवाज सुनी. जब वह दौड़कर छत पर पहुंची तो देखा कि बंदरों ने उन्हें घेर रखा था. एक बंदर ने बेटी के बाल नोच लिए. दिव्या ने बताया कि उन्होंने किसी तरह बंदरों को भगाने की कोशिश की लेकिन वो गुर्राने लगे. किसी तरह उन्होंने राम्या को गोंद में लिया. लेकिन जैसे ही वो साम्या की तरफ बढ़ी एक बंदर ने झपट्टा मारा और वो छत से गिर गई.
अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर
पिता विकास ने बताया कि घर में ही उनकी दुकान है. बच्ची की रोने की आवाज सुनी तो वह जल्दी से दुकान से बाहर आए. तभी बच्ची छत से सीधे सड़क पर गिर गई. उन्होंने बेटी को गोद में लेकर सिर सहलाते हुए जगाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठी. जिसके बाद वह लोग उसे तुरंत एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. हालत गंभीर होने की वजह से उसे तुरंत अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बच्ची की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uKXxkIi
Leave a Reply