‘सीरियल में हीरोइन का ऑफर…’ कोटा में बैठकर इंजीनियर ने 300 युवतियां को कैसे जाल में फंसाया? ठगी की कहानी

‘सीरियल में हीरोइन का ऑफर…’ कोटा में बैठकर इंजीनियर ने 300 युवतियां को कैसे जाल में फंसाया? ठगी की कहानी

राजस्थान के कोटा में पुलिस ने सीरियल में हीरोइन बनाने का झांसा देकर ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी है कि वह महिला बनकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए लड़कियों से चैटिंग करता था और फिर उन्हें हीरोइन बनाने की बात कहकर पैसे ऐंठ लिया करता था. बीते काफी समय से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. इससे पहले ठग रेप जैसे गंभीर मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका हैं. आरोपी पर अब तक 300 से ज्यादा लड़कियों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं.

ठग की पहचान दीपक मीणा (27) के तौर पर हुई है, जो कि कोटा जिले के बूढादीत थाना इलाके के झारगांव का रहने वाला है. उसके पिता सरकारी स्कूल में टीचर है. दीपक ने भरतपुर के एक प्राइवेट कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई पूरी की है. पढ़ाई पूरी करने के लिए वह अप्रेंटिस के लिए मुंबई चल गया. वहां जाकर वह मॉडलिंग और टीवी की दुनिया से जुड़ गया. उसने प्रोडक्शन हाउस में बतौर असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर किया है, जो कि टीवी एड और सीरियल बनाते थे.

4 साल तक प्रोडक्शन हाउस में किया काम

करीब चार साल तक उसने प्रोडक्शन हाउस में किया. इस दौरान उसे पता चला गया कि लड़कियां सीरियल में काम करने के लिए मौके तलाशती रहती हैं. उन्हें फंसा कर आसानी से ठगी जा सकता है. मुंबई में रहने के दौरान वह नशे का आदी हो गया. पैसों की कमी होने पर उसने लड़कियों को ठगने का प्लान तैयार किया. इसके बाद उसने सबसे पहले इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर व्हाइट स्टूडियो कास्टिंग और 2000 कास्टिंग के नाम से फर्जी अकाउंट बनाए.

9 लड़कियों से ठगी का हुआ खुलासा

इसके बाद उसने लड़कियों के साथ टीवी सीरियल में दिलाने के नाम पर ठगी करना शुरू कर दिया. वह सोशल मीडिया पर युवतियों से लड़की बनकर बात करता था और बाद में सीरियल में कास्ट के नाम पर दस से पंद्रह हजार रुपए की डिमांड करता था. बाद में उन लड़कियों को फोन उठाना बंद कर देता था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने 9 लड़कियों से साथ ठगी करने की बात कबूली है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TjNO7Fc