सपेरे का प्राइवेट पार्ट काटा, हाथ-पैर बांधकर कुएं में फेंका… पत्नी को गाली देने से नाराज था दोस्त
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सपेरे की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सपेरे के शव को एक कुएं से बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक, हत्या के बाद शव को कुएं फेंका गया था. वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सपेरे ने उसकी पत्नी को अपशब्द कहे थे. जिसके बाद मारपीट के दौरान उसकी हत्या हो गई थी. शव को झाड़ियों के बीच स्थित एक कुएं में फेंक दिया था.
मिर्जापुर के विंध्याचल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 8 अक्टूबर को झाड़ियां के बीच स्थित कुएं में मिले सड़े गले शव का पर्दाफाश कर दिया है. कुएं में मिला शव प्रयागराज के थाना बारा सज्जी का पूरा लौहगरा रहने वाले अंतू नाथ का था. अंतू नाथ 15 सितंबर से लापता थे. मृतक के पिता कंचन नाथ ने 17 सितंबर को थाना विंध्याचल में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू कर दी थी. इस दौरान 8 अक्टूबर को विंध्याचल थाना क्षेत्र के कालिखोह की झाड़ियां के बीच स्थित जहरीले कुएं में अंतू नाथ का सड़ा गला शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकलवा था. परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पत्नी को गाली देने की दी सजा
प्रयागराज के थाना बारा सज्जी का पूरा लौहगरा रहने वाले अंतू नाथ विंध्याचल इलाके में रहकर सपेरे का काम करता था.घरों घुसे सांप को निकालने जाता था और सांप को दिखाकर पैसे मांगने का भी काम करता था. इसी पैसे से परिवार का जीवकोपार्जन भी चलता था. विंध्याचल के रहने वाले नीरज कुमार चौहान, सुनील कुमार चौहान और किशन कुमार चौहान से दोस्ती भी हो गई थी इन तीनों आरोपियों के साथ रहकर खाता-पीता भी था. एक दिन सुनील कुमार चौहान की पत्नी को मृतक ने गाली दिया था.
हत्या के बाद कुएं में फेंका था शव
गाली देने से नाराज सुनील कुमार चौहान ने अपने भाई नीरज कुमार चौहान और साथी किशन कुमार चौहान के साथ मिलकर मृतक को अपाचे मोटरसाइकिल नें बैठा कर झाड़ियां में ले जाकर गुप्तांग में मारते हुए सर पर मारकर बेहोश कर हाथ पैर बांधकर झाड़ियों में स्थित जहरीले कुएं में साक्ष्य छुपाने को लेकर फेंक कर फरार हो गए थे. पुलिस ने मृतक के पिता कंचन नाथ के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी नीरज कुमार चौहान, सुनील कुमार चौहान और किशन कुमार चौहान को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है.
पुलिस ने तीन को किया अरेस्ट
सदर सीओ अमर बहादुर ने खुलासा करते हुए बताया कि 8 अक्टूबर को विंध्याचल थाना क्षेत्र के कालीखोह के पास झाड़ियां में स्थिति कुएं में मिले शव का पर्दाफाश किया गया है. मृतक अंतू नाथ सपेरे का काम करता था. विंध्याचल में अपने दोस्तों के साथ रहकर खाता पीता था. इस दौरान आरोपी सुनील कुमार चौहान की पत्नी को गाली दे दिया था. जिसकी वजह से नाराज होकर सुनील कुमार ने अपने भाई नीरज कुमार चौहान और किशन कुमार चौहान के साथ मिलकर हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था. शव पूरी तरह से सड़ गया था. पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. घटना की जांच की जा रही है.
(रिपोर्ट-जयप्रकाश/मिर्जापुर)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IAiPVEh
Leave a Reply