सत्ता के लिए नहीं, विकास के लिए करेंगे काम…तेज प्रताप यादव का दावा, इस दिन जारी करेंगे उम्मीदवारों की लिस्ट
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेज प्रताप यादव ने कहा है कि आठ अक्टूबर को उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची को जारी कर दिया जाएगा. एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल राज्य के चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उनकी पार्टी राज्य की सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी.
तेज प्रताप यादव का यह भी कहना था कि उनकी पार्टी केवल सत्ता पाने के लिए नहीं बल्कि राज्य को एक नई दिशा प्रदान करने के लिए मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.
RJD से कर दिया गया था निष्कासित
बता दें कि एक पारिवारिक मामले के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को अपनी पार्टी से निष्कासित कर दिया था. हालांकि इसके बाद से ही तेज प्रताप यादव बिहार की राजनीति में लगातार सक्रिय हैं. तेज प्रताप यादव ने कई छोटी दलों के साथ मिलकर जनशक्ति जनता दल की नींव रखी.
पिछले चुनाव में आरजेडी से लड़ा था चुनाव
पिछले विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव ने आरजेडी की ही टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि इस बार तेज प्रताप यादव शुरू से ही यह बात कह रहे हैं कि वह महुआ सीट से अपनी दावेदारी को पेश करेंगे. तेज प्रताप यादव हाल के दिनों में कई बार महुआ का दौरा भी कर चुके हैं.
तेज प्रताप यादव ने हाल ही के दिनों में कई ऐसे बयान भी दिए हैं जो सीधे-सीधे आरजेडी के ऊपर आधारित रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने बार-बार यह बयान भी दिया है कि आरजेडी में जयचंद है और उसे पहचानने की जरूरत है. हालांकि उन्होंने इस पर कभी खुलासा नहीं किया है कि आरजेडी में जयचंद कौन है. है?अब तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद से सबकी नज़रें आठ अक्टूबर को जारी होने वाली प्रत्याशियों की सूची पर टिक गई है कि आखिर तेज प्रताप यादव आरजेडी में सेंध लगाएंगे या स्वतंत्र और नए चेहरे को मैदान में उतारेंगे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kIe1jzR
Leave a Reply