पटना के कोतवाली इलाके के डाकबंगला चौराहे पर एक महिला पुलिस से भीड़ गई। महिला और SI कुमारी पल्लवी के बीच हुई बहस का एक वीडियो सामने आया है। लगभग 30 मिनट तक बीच चौराहे पर हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। रोड से गुजर रहे राहगीर भी कहासुनी और तू तू मैं मैं को देखकर जमा हो गए। डाकबंगला चौराहे से एक गश्ती गाड़ी मुड़कर रॉन्ग साइड से घुसने लगी। इस गाड़ी पर कोतवाली थाने की SI कुमारी पल्लवी थीं।
रॉन्ग साइड से पुलिस की गाड़ी आती देख महिला नाराज हो गई। अपनी गाड़ी छोड़कर गश्ती गाड़ी के पास पहुंच गई और कुमारी पल्लवी से इस गलती के लिए सवाल जवाब करने लगी। काफी देर तक दोनों के बीच हॉट टॉक हुआ। फिर महिला को थाने पर लाया गया। महिला बोलीं- एक्सीडेंट की कौन लेगा जिम्मेदारी महिला गुस्से में बार बार यहीं बोल रही थी कि यह क्या तरीका है। प्रशासन की गाड़ी है, तो क्या आपलोग गलत दिशा में गाड़ी की एंट्री करेंगी। अगर यहीं आम आदमी किया होता, तो आपलोग क्या करते। आपको ऐसा करने के लिए कौन राइट देता है। आप बताइए। अगर आपकी गलती के चलते एक्सीडेंट हो जाएगा। फिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। थाने पर महिला और SI पल्लवी कुमारी दोनों पहुंचीं। वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों की बात सुनकर बीच बचाव कर के मामले को शांत कराया। फिर महिला थाने से लौट गई। फिलहाल इस मामले में दोनों पक्षों में से किसी ने आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस की ओर से मामले को समझा बुझाकर रफा दफा कर दिया गया है।
https://ift.tt/wphkCeg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply