संभल में बुलडोजर का खौफ! मस्जिद कमेटी ने खुद गिराया अवैध निर्माण, प्रशासन ने दिया था अल्टीमेट

संभल में बुलडोजर का खौफ! मस्जिद कमेटी ने खुद गिराया अवैध निर्माण, प्रशासन ने दिया था अल्टीमेट

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के असमोली क्षेत्र के लोगों में बुलडोजर का डर देखा जा रहा है. प्रशासन की कार्रवाई से पहले ही लोग यहां खुद अवैध निर्माण को गिरा रहे हैं. दरअसल, राया बुज़ुर्ग गांव में स्थित गौसुल वरा मस्जिद के अवैध निर्माण पर प्रशासन की कार्रवाई होनी थी, लेकिन इससे पहले ही मस्जिद कमेटी के लोगों ने सरकारी जमीन पर बने मस्जिद के हिस्से को गिरा दिया. कमेटी के लोगों ने बुलडोजर बुलाकर और खुद के हाथों से मस्जिद के कुछ हिस्से को गिरा दिया. प्रशासन ने चार दिन का अल्टीमेटम दिया था.

संभल के असमोली क्षेत्र के राया बुज़ुर्ग गांव में स्थित गौसुल वरा मस्जिद पर प्रशासन की कार्रवाई से पहले ही बड़ा कदम उठा लिया गया. प्रशासन ने मस्जिद को सरकारी ज़मीन पर बने निर्माण के रूप में चिन्हित करते हुए चार दिन का अल्टीमेटम दिया था. मियाद पूरी होने से पहले ही मस्जिद कमेटी और ग्रामीणों ने खुद बुलडोज़र बुलाया और अपने हाथों से मस्जिद गिरानी शुरू कर दी.

लोगों में बुलडोजर का डर

कई लोग दीवारों पर चढ़कर हथौड़े और फावड़े से मस्जिद की दीवारें तोड़ते दिखाई दिए. गांव में प्रशासन की मौजूदगी और बुलडोज़र पहुंचने से पहले ही पब्लिक ने खुद आगे बढ़कर कार्रवाई शुरू कर दी, ताकि किसी बड़े टकरावकीनौबतनआए. हम नहीं चाहते हैं कि इलाके में किसी प्रकार की कोई घटना हो या लोग एक दूसरे के आमने-सामने आएं. प्रशासन ने मस्जिद के जिस हिस्से को चिंहित किया था उसे तोड़ दिया गया है.

खुद ही तोड़ दिया अवैध निर्माण

स्थानीय लोगों ने कहा कि इसाके में किसी प्रकार का तनाव न फैले इसके लिए हम लोगों ने खुद अपने हाथों से मस्जिद के अवैध निर्माण वाले हिस्से को गिरा दिया है. प्रशासन की तरफ से हमें चार दिन का अल्टीमेटम मिला था. हम लोगों ने खुद बुलडोजर बुलवाकर मस्जिद के जिस हिस्से को प्रशासन की तरफ से अवैध बताया गया था उसे गिरा दिया है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/k7N8dhM