रूस का यूक्रेन पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला, 12 घंटे तक 500 ड्रोन और 40 मिसाइलें दागीं, 4 मौतें

रूस का यूक्रेन पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला, 12 घंटे तक 500 ड्रोन और 40 मिसाइलें दागीं, 4 मौतें

रूस ने रविवार को यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया. यह हमला 12 घंटे से ज्यादा चला, जिसमें रूस ने करीब 500 ड्रोन और 40 मिसाइलें दागीं. इनमें खतरनाक हाइपरसोनिक किंझाल मिसाइलें भी शामिल थीं. हमले में 4 लोगों की मौत हो गई, 40 से ज्यादा लोग घायल हुए. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इसे साधारण शहरों पर जानबूझकर किया गया आतंक बताया.

हमले का सबसे बड़ा निशाना राजधानी कीव और उसके आस-पास के इलाके रहे. इसके अलावा ओडेसा, जापोरिज्जिया, सुमी, मिकोलेव, चेर्नीहीव और खमेलनित्सकी जैसे शहर भी निशाने पर रहे. कीव में कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग पर सीधा हमला हुआ, जहां एक 12 साल की बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई.

रूस ने सशर्त बातचीत की पेशकश की

इस हमले के तुरंत बाद रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूस बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन पहले उसकी सुरक्षा चिंताओं और रूसी भाषी लोगों के अधिकारों को समझा और माना जाए. तभी रूस शांति समझौते की बात करेगा. उधर, यूक्रेन का कहना है कि वह रूस के हर हमले का जवाब देगा और शांति के लिए वैश्विक समर्थन की जरूरत है.

यह हमला संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक खत्म होने के कुछ ही दिन बाद हुआ है. जेलेंस्की ने कहा कि यह हमला रूस की असली मंशा दिखाता है, वह शांति नहीं, बल्कि युद्ध चाहता है. यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने कहा कि रूस को आगे की किसी भी बढ़ोतरी की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

रिहायशी इलाके बुरी तरह तबाह

राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें लगाई गई हैं. रिहायशी इमारतें, ब्रेड फैक्ट्री, टायर फैक्ट्री जैसी कई जगहें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं. जेलेंस्की ने कहा कि रूस यह दिखाना चाहता है कि वह अब भी लड़ाई जारी रखना चाहता है और दुनिया को चुनौती दे रहा है. उन्होंने अमेरिका, यूरोप और बाकी दुनिया से अपील की कि रूस की ऊर्जा आय को बंद किया जाए और उस पर कड़ा आर्थिक दबाव बनाया जाए.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kA8IesU