राजस्थान परिचालक भर्ती से 2000 अभ्यर्थियों ने नाम लिया वापस, 7 स्कूलों के बच्चों को भी होगा फायदा
राजस्थान कर्मचारी चयन बाेर्ड (RSSB) ने बीते दिनों राजस्थान पथ परिवहन निगम में परिचालकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड ने एग्जाम की तैयारियां शुरू कर दी है. 5 नवंबर को होने वाले इस एग्जाम से पूर्व 2 हजार अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. इससे 7 स्कूलों के छात्रों को फायदा होगा. इसको लेकर बोर्ड के चैयरमैन ने इन अभ्यर्थियों काे थैंक्यू यू कहा है.
आइए जानते हैं कि परिचालकों के कुल कितने पदों पर भर्ती होनी है? अभ्यर्थियों ने क्याें नाम वापस लिया? इससे स्कूली छात्रों को कैसे फायदा होगा?
7 स्कूलों के छात्रों को होगा फायदा
RSSB परिचालक भर्ती एग्जाम से पहले 2 हजार अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. इससे 7 स्कूलों के छात्रों को फायदा होगा. नाम वापसी से स्कूली छात्रों को होने वाले फायदे का गणित समझें तो इससे बोर्ड को कम एग्जाम सेंटर बनाने पड़ेंगे. असल में प्रतियाेगी परीक्षा के लिए स्कूलों को एग्जाम सेंटर बनाया जाता है.
बोर्ड का अनुमान है कि 2000 अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने से 6 से 7 स्कूलों को सेंटर बनाने के लिए कब्जे में नहीं लेना पड़ेगा. इससे इन स्कूलों के बच्चों के लिए नियमित कक्षाएं संचालित होती रहेंगी. इसको लेकर बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने X पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने ऐसे अभ्यर्थियाें को थैंक्यू यू कहा है.
परिचालक भर्ती परीक्षा- जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए लगभग 2000 कैंडीडेट्स, जो परीक्षा में किसी कारणवश नहीं बैठना चाहते ने, अपने फार्म withdraw कर लिए। इस वजह से अब परीक्षा के दिन इससे 6 से 7 स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई का हर्जाना होने से बचेगा। थैंक्यू यू कैंडिडेट्स!
— Alok Raj (@alokrajRSSB) October 9, 2025
क्यों वापस लिया नाम
असल में RSSB ने परिचालक भर्ती एग्जाम से पूर्व नाम वापसी के लिए प्रोसेस शुरू किया था. इस प्रोसेस में शामिल होकर 2 हजार अभ्यर्थियों ने एग्जाम में शामिल ना होने का फैसला लिया है और अपने आवेदन फॉर्म वापिस ले लिए हैं.
कुल कितने पदाें पर भर्ती
RSSB ने कुल 500 परिचालकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एग्जाम की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. 5 नंवबर को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक एग्जाम आयोजित जाएगा. एग्जाम में बहुविकल्पीय पूछे जाएंगे सवाल. जिसमें अभ्यर्थियों को 5 में से एक गोला भरना होगा. इसको लेकर बोर्ड ने गाइडलाइंस भी जारी की है, जिसमें कहा गया कि प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए 5 में से एक गोला भरना अनिवार्य है. नहीं भरने पर माइनस मॉर्किंग होगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Y4TBJps
Leave a Reply