राजस्थान घूमने का बेस्ट टाइम है अक्टूबर, यहां की ये जगहें एक्सप्लोर करना न भूलें

राजस्थान घूमने का बेस्ट टाइम है अक्टूबर, यहां की ये जगहें एक्सप्लोर करना न भूलें

भव्य प्राचीन किलों से लेकर नेशनल पार्क तक राजस्थान में घूमने की कई ऐसी जगहें हैं जिससे आपको न सिर्फ आपकी हिस्टोरिक नॉलेज बढ़ेगी बल्कि आपकी ट्रिप में रोमांच भी एड हो जाएगा. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बढ़ा राज्य अपने समृद्ध इतिहास से लेकर संस्कृति और कमाल के स्वाद के लिए भी जाना जाता है. राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर हो या फिर उदयेपुर, जोधपुर और बीकानेर. हर शहर की अलग खासियत है और घूमने की कई जगहें हैं जो अपने आप में कई कहानियां समेटे हुई हैं. आप भी अक्टूबर में यहां की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. ऐसे में जान लेते हैं राजस्थान में घूमने के लिए बेस्ट जगहें कौन सी हैं.

राजस्थान एक ऐसी जगह है जहां आप अपने दोस्तों से लेकर फैमिली के साथ भी जा सकते हैं. इस जगह को ग्रुप में एक्सप्लोर करने का एक्सपीरियंस और भी शानदार होता है. सबसे अच्छी बात है कि राजस्थान एक ऐसी डेस्टिनेशन है जहां की ट्रिप के लिए बहुत ज्यादा बजट की जरूरत नहीं होती है.

पिछोला झील है बेहद खूबसूरत जगह

राजस्थान के झीलो के शहर के नाम से मशहूर उदयपुर में भी घूमने की कई बेहतरीन जगहें हैं, लेकिन आपको पिछोला झील जरूर एक्सप्लोर करनी चाहिए. ये यहां की सबसे बड़ी झीलों में से एक है. आसपास की प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही सबसे खास बात है कि यहां द्वीप पर बने महल और मंदिर लोगों के सिए अट्रैक्शन प्लेस हैं. आप झील में बोटिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

Rajasthan Pichola Lake

थार रेगिस्तान करें एक्सप्लोर

राजस्थान की स्वर्ण नगरी कहलाने वाला जैसलमेर थार रेगिस्तान के लिए जाना जाता है. अगर राजस्थान आएं तो एक बार यहां जरूर विजिट करना चाहिए. रात को यहां पर लोक नृत्य कलाकारों की परफॉर्मेंस होती है जो आपके लिए यादगार रहेगी. इसके अलावा जैसलमेर में बलुआ पत्थर के किले, हवेलियां भी हैं.

Rajasthan Thar Desert

चूहों के लिए प्रसिद्ध करणी माता का मंदिर

करणी माता मंदिर जरूर जाना चाहिए. ये राजस्थान के बीकानेर में है. यहां पर सबसे ज्यादा कोई चीज आकर्षित करती है तो वो है मंदिर में बहुत सारे चूहे. यहां दूर-दूर से लोग दर्शन करने पहुंचते हैं. बीकानेर की भुजिया के अलावा यहां का बड़ा दही भल्ला, बड़ी रोटी, छत्ता चुस्की, जैसे पॉपुलर फूड्स का लुत्फ उठाना चाहिए.

Best Place Visit In Rajasthan Karni Mandir

ये किला जरूर करें एक्सप्लोर

आपको राजस्थान के कुंभलगढ़ किला को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए. इसे ग्रेड इंडियन वॉल के रूप में भी जानते हैं. अरावली पहड़ियों की पश्चिमी श्रृंखला में स्थित ये किला इतिहास की कहानी तो कहता ही है, इसके आसपास की जगह भी बेहद खूबसूरत है.

View this post on Instagram

A post shared by Apna Dhol Gav RJ-27 (@dhol_blog_27_)

नेचुरल ब्यूटी के लिए यहां जाएं

राजस्थान का नाम सुनते ही लोगों को थार मरुस्थल ही याद आता है, लेकिन यहां पर नेचुरल ब्यूटी भी आपको देखने को मिलेगी. यहां का एक मात्र हिल स्टेशन है माउंट आबू. पहाड़ी इलाका होने की वजह से यहां का मौसम काफी सुहाना रहता है और हर तरफ हरियाली ही हरियाली है.

Mount Abu Rajasthan

ट्रिप में एड करें रोमांच

राजस्थान अपनी ऐतिहासिक जगहों के लिए तो फेमस है ही, लेकिन यहां पर आपकी ट्रिप में रोमांच भी एड हो जाता है जब आप रणथंभौर नेशनल पार्क विजिट करते हैं. आप यहां पर जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं. ये बाघों का घर है तो वहीं यहां पर आपको तेंदुए, भालू, चीतल, सांभर, चिंकारा, साही जैसे कई वन्य जीव देखने को मिल जाएंगे.

गुलाबी शहर में घूमें ये जगहें

राजस्थान के गुलाबी शहर यानी जयपुर में हवा महल सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन में से एक है. इसके अलावा यहां पर जंतर-मंतर, नाहरगढ़ किला, आमेर का किला, सिटी पैलेस, तोरण द्वार, पत्रिका गेट, सेंट्रल पार्क जयपुर, बिरला मंदिर, मावठा झील. इनमें से कई जगहों को आप फ्री में घूम सकते हैं तो कुछ जगहों को विजिट करने के लिए आपको टिकट लेना होता है. इन जगहों के अलावा भी राजस्थान में एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OFYh7PK