ये कैसा बदला? पड़ोसी की दुकान में छोड़ दिया चूहा, कर डाला बड़ा नुकसान! CCTV में कैद हुई करतूत
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पड़ोसी से नफरत के चलते उसका नुकसान कराने का अजीब और घिनौना तरीका अपनाया. मामले का एक वीडियो भी सामने आया है. पड़ोसी की करतूत का जिसने भी देखा हर काई हौरान रह गया. लोग पड़ोसी के कारनामें से दंग है और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है.
मामला जिले की अनूपशहर थाना कोतवाली क्षेत्र का है. यहां एक कन्फेक्शनरी दुकान में लगातार नुकसान हो रहा था. इन नुकसानों से दुकान संचालक परेशान हो गया था. वह समझ नहीं पा रहा था की आखिर इन नुकाशानों का क्या कारण है. इसी की तलाशी के लिये दुकान दान ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालना सुरू किया. इस दौरान वह उसके सामने एक वीडियो आया जिसे देखकर दुकान संचालक रह गए.
सीसीटीवी फुटेज से खुली पोल
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दिया कि उनका पड़ोसी रात के समय पिंजरे में बंद चूहे लेकर दुकान के अंदर छोड़ रहा था. दरअसल, कन्फेक्शनरी की दुकान में चूहे बार-बार सामान खराब कर रहे थे, जिससे दुकान संचालक को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था. पहले दुकान मालिक ने इस सामान्य बात समझकर नजरअंदाज किया, लेकिन धीरे-धीरे नुकसान बढ़ने लगा.
ऐसे लोगों को करें सम्मानित
दुकानदार ने काई बार चूहों को पकड़कर बाहर भी निकाला. लेकिन फिर चूहे दुकान में वापस आ जाते. इस दुकान मालिक को शक हुआ. तो उसने सीसीटीवी खंगालना शुरू किया. इस दौरान जो फुटेज में जो नजारा सामने आया उसे देख वह दंग रहा गया. मामले में पीड़ित दुकानदार ने कहा कि ऐसे लोगों को समाज को सम्मानित करना चाहिए, ताकि इनकी सोच दुनिया के सामने आए.
(रिपोर्ट सुमित शर्मा/बुलंदशहर)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VmJAOK2
Leave a Reply