'मेरे मरने के बाद घरवाले भूल न जाएं…' बुजुर्ग ने 'गजनी' की तरह पीठ पर गुदवाया ऐसा टैटू

ग्वालियर के 84 वर्षीय अशोक मजूमदार ने मृत्यु उपरांत देहदान का संकल्प लिया है और इसे याद रखने के लिए अपनी पीठ पर ‘प्रॉपर्टी ऑफ मेडिकल कॉलेज’ का टैटू गुदवाया है. ऑपरेशन के दौरान टैटू देखकर डॉक्टर हैरान रह गए. गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ने उन्हें सम्मानित किया. डीन आरकेएस धाकड़ ने कहा कि मजूमदार देहदान को लेकर समाज के लिए प्रेरणा हैं.

Read More

Source: आज तक