मुरादाबाद में दो बदमाशों का एनकाउंटर, बजरंग दल के कार्यकर्ता के मर्डर में थे आरोपी

मुरादाबाद में दो बदमाशों का एनकाउंटर, बजरंग दल के कार्यकर्ता के मर्डर में थे आरोपी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई. कटघर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अक्कू शर्मा और जतिन के रूप में हुई है. ये दोनों बजरंग दल के कार्यकर्ता शोभित ठाकुर की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी हैं.

पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह कटघर थाना क्षेत्र में नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाशों के घुटनों में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

शोभित ठाकुर हत्याकांड से जुड़ा मामला

पुलिस जांच में पता चला कि घायल आरोपी अक्कू शर्मा और जतिन वही हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले मुरादाबाद के बलदेवपुरी इलाके में बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर की सिर में गोली मारकर हत्या की थी. यह वारदात सोमवार दोपहर हुई थी, जब शोभित ठाकुर को अक्कू शर्मा ने नजदीक से तमंचे से गोली मार दी थी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी और हिंदू संगठनों में आक्रोश था. मृतक के परिजनों ने तत्काल नामजद मुकदमा दर्ज कराया था.

हत्या की वारदात के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चार टीमों का गठन किया था, जो लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थीं. शनिवार सुबह सफलता मिली जब चेकिंग के दौरान आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

हथियार और बाइक बरामद

पुलिस ने दोनों बदमाशों की निशानदेही पर एक तमंचा, कुछ खोखे, जिंदा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है. प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी कटघर थाना क्षेत्र के पीतल नगरी इलाके के रहने वाले हैं.

एसएसपी मुरादाबाद ने बताया कि यह मुठभेड़ पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है. दोनों आरोपी शोभित ठाकुर हत्याकांड में नामजद थे. उन्हें पकड़ने के लिए टीमें लगातार प्रयासरत थीं. घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Eckyud6