मनसे या ठाकरे, मुंबई में मेयर कौन होगा? संजय राउत ने बताया फॉर्मूला

मनसे या ठाकरे, मुंबई में मेयर कौन होगा? संजय राउत ने बताया फॉर्मूला

महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव नज़दीक आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि मनसे और शिवसेना ठाकरे गुट मिलकर नगर निगम चुनाव लड़ेंगे. इसी को लेकर रविवार को मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और शिवसेना ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच एक बैठक हुई. शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस बैठक में चर्चा किए गए मुद्दों पर टिप्पणी की. वहीं, संजय राउत ने यह भी जानकारी दी कि महापौर कौन होगा?

संजय राउत मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी उनसे राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच हुई मुलाकात के बारे में पूछा गया. राउत ने कहा कि इस पर विस्तार से जानकारी दी और चर्चा के विषयों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी कहे, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच व्यक्तिगत और राजनीतिक संबंध बहुत मजबूत हो गए हैं. कोई कुछ भी बोले, बात अब बहुत आगे बढ़ चुकी है. अब पीछे मुड़ने का कोई रास्ता नहीं है.

उद्धव और राज की मुलाकात पर क्या बोले राउत?

राउत ने कहा कि हमारे एक पारिवारिक समारोह में वे (उद्धव और राज) जरूर साथ थे. बाद में, वे साथ में मातोश्री भी गए. दोनों के बीच राजनीतिक चर्चा हुई. मुंबई समेत महाराष्ट्र में 27 नगर निगम हैं. क्या यह कोई खेल है, हर सीट पर बहुत सोच-समझकर चर्चा जरूरी है. हर नगर निगम की स्थिति अलग होती है. हर नगर निगम क्षेत्र में राजनीतिक और अन्य परिस्थितियां अलग होती हैं. कहां आरक्षण है, कहां पैनल सिस्टम है, इन सब बातों पर हम चर्चा कर रहे हैं. दोनों दलों के नेता हर नगर निगम को लेकर चर्चा कर रहे हैं. हम इसमें नहीं पड़ना चाहते. स्थानीय स्तर पर प्रमुख नेता चर्चा के अंतिम चरण में पहुंच गए हैं.

‘महाविकास अघाड़ी का अस्तित्व बना हुआ’

संजय राउत ने आगे कहा कि कल के कार्यक्रम में सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं. इसलिए, MVA वहीं है. वह कहीं गई नहीं हैं. महाविकास अघाड़ी का अस्तित्व बना हुआ है. उसकी भूमिका, काम और महत्व बना हुआ है. नगर निगम चुनाव में हम किसी को कहां जगह दे सकते हैं? इसी तरह, MNS हमें कहां जगह दे सकती है. ये हिसाब-किताब अलग-अलग हैं. ये वही रहेंगे. इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. कहीं सिर्फ शिवसेना, कहीं सिर्फ MNS, कहीं MNS और शिवसेना ऐसे ही रहेंगे. इसी के अनुसार फॉर्मूला तय किया जाएगा.

मुंबई के मेयर कौन हैं?

शिवसेना यूबीटी नेता राउत ने कहा कि मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, पुणे और नासिक जैसे महत्वपूर्ण नगर निगमों को लेकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे में सहमति बन गई है. हमें इन प्रमुख नगर निगमों पर काम करना होगा. मुंबई का मेयर एक मराठी होगा और वह असली भगवा खून का, मराठी वंश का होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली का जूते उठाने वाला कोई भी व्यक्ति मुंबई का मेयर नहीं बन सकता.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jQDIx8X