मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर फायरिंग, एक जवान की हालत गंभीर, कई घायल
जानकारी के मुताबिक शाम करीब 5:50 बजे नम्बोल सबाल लाइकाई के पास अज्ञात बंदूकधारियों ने असम राइफल्स के सुरक्षाकर्मियों से भरी एक 407 टाटा गाड़ी पर फायरिंग कर दी. यह काफिला इंफाल से बिश्नुपुर की ओर जा रहा था. फायरिंग की घटना में एक जवान की हालत गंभीर है, जबकि अन्य जवान भी घायल हुए हैं.
Source: आज तक
Leave a Reply