भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह को Y श्रेणी सुरक्षा, CRPF के 11 जवान रहेंगे तैनात, क्यों लिया गया ये फैसला?

भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह को Y श्रेणी सुरक्षा, CRPF के 11 जवान रहेंगे तैनात, क्यों लिया गया ये फैसला?

लंबे समय से विवादों में चल रहे है भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गृह मंत्रालय ने उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा दी है. IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने ये सुरक्षा प्रदान की है. अब CRPF के 11 जवान पवन सिंह की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे और उनके साथ चलेंगे.

पवन सिंह ऐसे पहले मशहूर हीरो और गायक नहीं है, जिन्हें ये सुरक्षा दी गई हो. थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार कई और कलाकारों को सुरक्षा दी जा चुकी है. पवन सिंह की सुरक्षा के लिए ये बड़ा फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि हाल के दिनों में उनके साथ कई विवाद हुए हैं और उन्हें सुरक्षा का खतरा महसूस हो रहा था. सूत्रों ने बताया कि इस खतरा देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है.

क्या राजनीति में आ रहे पवन सिंह?

ये सुरक्षा मिलने की बात ऐसे समय पर आई है, जब पवन सिंह ने कुछ ही समय पहले BJP (भारतीय जनता पार्टी) जॉइन की है. पार्टी में शामिल होने के बाद, वह दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे. इसके अलावा, उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा से भी मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि वे बिहार का चुनाव लड़ सकते हैं. चर्चा है कि बीजेपी उन्हें आने वाले बिहार चुनाव में अपना उम्मीदवार बना सकती है.

बिहार राजनीति में आ रहे कलाकार

पवन सिंह अकेले नहीं जिनका बिहार की चुनाव में आने की चर्चाएं चल रही हैं. हाल ही में मैथिली ठाकुर ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और नित्यानंद राय से मुलाकात की है. साथ ही एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर टिकट दिया जाता है, तो ये उनके लिए एक बड़ी बात होगी. उन्होंने अपनी गृह सीट अलीनगर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. इसके अलावा अक्षरा सिंह ने भी बीजेपी मंत्री गिरिराज सिंह के साथ मुलाकात की है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8wbp9lo