'भारत के Gen Z के ल‍िए राहुल गांधी की अहम‍ियत क्या है ये मैं…', बोले सीएम फडणवीस

मुंबई में आजतक के आयोज‍ित कार्यक्रम ‘इंड‍िया टुडे कॉन्क्लेव 2025’ में गुरुवार को खासतौर पर आमंत्र‍ित थे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस. विपक्ष और राहुल गांधी द्वारा Gen Z प्रदर्शनकारियों को लेकर सवान पर उन्होंने कहा कि जिन्हें नेपाल से प्रेम है, वे वहीं रहें. भारत ने बहुत विकास किया है और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आज के युवा स्टार्टअप, AI, इंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं.

Read More

Source: आज तक