भारत का आत्मसम्मान है… तेल व्यापार से लेकर टैरिफ तक रूस का अमेरिका को जवाब
अमेरिका ने भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए 50 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. इसी बीच अब इसको लेकर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का बयान सामने आया है. लावरोव ने शनिवार को भारत की तेल व्यापार नीतियों पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगाए गए 50% भारी शुल्क के बीच भारत के रुख का समर्थन किया.
लावरोव ने कहा कि तेल व्यापार को लेकर भारत खुद फैसले लेने में पूरी तरह सक्षम है और उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर की सराहना की. लावरोव ने कहा कि जयशंकर के साथ उनकी बातचीत में वो कभी तेल और व्यापार का मुद्दा नहीं उठाते, क्योंकि भारत इस बारे में खुद निर्णय लेने में “पूरी तरह सक्षम” है.
भारत फैसला लेने में पूरी तरह सक्षम
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, मैं तो यह भी नहीं पूछता कि हमारे व्यापारिक संबंधों का क्या होगा, हमारे तेल का क्या होगा. मैं अपने भारतीय साथियों से यह सवाल नहीं करता. वो खुद इन फैसलों को लेने में पूरी तरह सक्षम हैं.
लावरोव ने भारत के “आत्मसम्मान” की भी तारीफ की और भारत की तेल व्यापार नीतियों पर उसके रुख का समर्थन किया. उन्होंने कहा, सार्वजनिक रूप से मेरे मित्र (जयशंकर), जिनका मैंने पहले जिक्र किया, ने जब उनसे इसी तरह का सवाल पूछा गया तो कहा था कि अगर अमेरिका हमें अपना तेल बेचना चाहता है, तो हम इस पर शर्तों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. लेकिन, हम जो तेल दूसरे देशों से खरीदते हैं, चाहे रूस से या बाकी देशों से, यह हमारा अपना मामला है. इसका भारत-अमेरिका एजेंडे से कोई संबंध नहीं है. मेरा मानना है कि यह बहुत ही सही रिएक्शन है, जो दिखाता है कि भारत, तुर्की की तरह, आत्मसम्मान (Self-Respect) रखता है.
दिसंबर में भारत आ सकते हैं पुतिन
लावरोव ने यह भी पुष्टि की कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल दिसंबर में भारत आने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने भारत-रूस संबंधों की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा और तकनीकी सहयोग सहित एक “बहुत व्यापक” द्विपक्षीय एजेंडा है. उन्होंने आगे कहा, निश्चित रूप से एससीओ, ब्रिक्स और द्विपक्षीय स्तर पर अंतरराष्ट्रीय समन्वय भी है.
लावरोव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की बातचीत चल रही है. जबकि ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 50% शुल्क लगाया है. इनमें से 25% शुल्क भारत के रूस से तेल व्यापार पर अतिरिक्त प्रतिबंध के रूप में लगाया गया है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bXsnfOM
Leave a Reply