बॉक्सर अमरेश चौधरी हत्याकांड: 5 लाख की सुपारी देकर करवाया था मर्डर, पुलिस ने बताई वजह, मास्टरमाइंड को लेकर भी किया खुलासा

बॉक्सर अमरेश चौधरी हत्याकांड: 5 लाख की सुपारी देकर करवाया था मर्डर, पुलिस ने बताई वजह, मास्टरमाइंड को लेकर भी किया खुलासा

बिहार के कटिहार में एक बॉक्सर की बाइक सवारों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी, जब वह अपने एक साथी के साथ नदी के किनारे बैठा हुआ था. अब पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया. मृतक बॉक्सर की पहचान अमरजीत कुमार उर्फ अमरेश चौधरी के रूप में हुई थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया कि मैथिल टोला के रहने वाले बॉक्सिंग चैंपियन और प्रॉपर्टी डीलर अमरेश चौधरी की हत्या महज 5 लाख रुपये की सुपारी देकर कराई गई थी.

कटिहार एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि इस हत्याकांड के पीछे जमीन और प्रॉपर्टी विवाद ही सबसे बड़ा कारण था. सिमरा बागान इलाके में प्लॉट को लेकर अमरेश की कई लोगों से ठन चुकी थी. बताया जा रहा है कि उसी विवाद के चलते हत्या की साजिश रची गई और गोलियों की बरसात में एक बॉक्सर की जिंदगी को खत्म कर दिया गया. पुलिस ने इस केस में दो लोगों राहुल पासवान और मुकेश तिवारी उर्फ जैकी तिवारी को गिरफ्तार किया है. दोनों ने शूटरों को अमरेश की लोकेशन और मूवमेंट की पूरी जानकारी दी थी.

दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसपी ने खुलासा किया कि पुलिस ने अब मास्टरमाइंड और असली शूटर की पहचान भी कर ली है और बहुत जल्द दोनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे. दरअसल, 27 सितंबर की रात दलन चौक के पास नहर किनारे अमरेश अपने एक साथी के साथ बैठा था. तभी अचानक कुछ बाइक सवार अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोलियों की गूंज से पूरा इलाका दहल गया था.

5 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या

घटना के बाद अमरेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था और उसकी मौत हो गई थी. अब कटिहार पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया कि अमरेश की हत्या महज 5 लाख रुपये की सुपारी देकर कराई गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और हर कड़ी जोड़नी शुरू कर दी है. पुलिस अमरेश के हत्यारों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

(रिपोर्ट- करण कुमार,कटिहार)

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Y9tL5zP