बिहार में ओवैसी की AIMIM का ऐलान, 16 जिलों की 32 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, थर्ड फ्रंट के जरिए दिखाएंगे दम
बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) ने सबसे पहले 32 सीटों का ऐलान किया है. शनिवार को किशनगंज के सिंघिया स्थित एआईएमआईएम पार्टी दफ्तर में बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हुसैन ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की पहली सूची जारी की.
इस बार खास बात यह रही कि पहली बार किसी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची किशनगंज जिले से जारी की है. आमतौर पर विभिन्न पार्टियों द्वारा टिकट वितरण की घोषणा पटना से की जाती रही है, लेकिन एआईएमआईएम ने इस परंपरा को बदलते हुए किशनगंज से सूची जारी की है. जारी सूची में बिहार के 16 जिलों की कुल 32 विधानसभा सीटों की घोषणा की गई है.
इन जिलों की विधानसभा सीटों पर लड़ेगी AIMIM
प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हुसैन ने बताया कि इनमें किशनगंज जिले की चार सीटें किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज और ठाकुरगंज शामिल हैं। पूर्णिया जिले से अमौर, बायसी और कसबा, कटिहार जिले से बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी और कदवा, अररिया जिले से हाट और अररिया, गया जिले से शेरघाटी और बेलागंज, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) से ढाका और नरकटिया, नवादा से नवादा शहर, जमुई से सिकंदरा, भागलपुर से नाथनगर और भागलपुर, सिवान से सिवान शहर, दरभंगा जिले से जाले, दरभंगा ग्रामीण, केवटी और गौरा बौराम, समस्तीपुर से कल्याणपुर, सीतामढ़ी से बाजपट्टी, मधुबनी से बिस्फी, वैशाली से महुआ और गोपालगंज से गोपालगंज विधानसभा शामिल हैं।
राजद के प्रस्ताव स्वीकार नहीं करने पर थर्ड फ्रंट की तैयारी
प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि सेकुलर वोटों के बिखराव को रोकने के लिए राजद के साथ गठबंधन का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन प्रस्ताव स्वीकार न किए जाने के कारण पार्टी ने थर्ड फ्रंट के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि यह पार्टी की पहली सूची है और आगे अन्य जिलों से भी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी पार्टी में सम्मानजनक प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.
कासिम अल कौशारी की रिपोर्ट.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/51tUZ74
Leave a Reply