बिहार चुनाव से पहले RJD को झटका, 2 विधायकों का इस्तीफा, प्रकाश वीर ने बताया क्यों पहुंची ठेस

बिहार चुनाव से पहले RJD को झटका, 2 विधायकों का इस्तीफा, प्रकाश वीर ने बताया क्यों पहुंची ठेस

बिहार चुनाव में मतदान से पहले ही RJD को बड़ा झटका लगा है, RJD के दो विधायकों ने चुनाव से ठीक पहले पार्टी से नाता तोड़ लिया है. रजौली से विधायक प्रकाश वीर और नवादा की विभा देवी ने RJD पार्टी और बिहार विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने स्वीकार कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक दोनों नेता भाजपा का दामन थामने की तैयारी में है.

इन दोनों विधायकों का अचानक इस्तीफे से RJD को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है. इस्तीफे के बाद से ही एक बार फिर बिहार में इस बात पर चर्चा तेज हो गई है कि RJD के अंदर सब ठीक नहीं है और टिकटों के बंटवारे से पहले गहगेमी जारी है. वहीं गठबंधन में भी टिकटों को लेकर विवाद की चर्चाएं पहले चल रही हैं.

अचानक क्यों दिया विधायकों ने इस्तीफा?

इस्तीफा देने वाली विधायक विभा देवी पूर्व RJD विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं. उन्होंने 2020 के चुनाव में RJD के टिकट पर नवादा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. राजबल्लभ यादव खुद 3 बार विधायक और श्रम राज्य मंत्री रह चुके हैं. विभा देवी ने पति की अनुपस्थिति में नवादा की राजनीति संभाली और पिछले 5 सालों तक विधायक के रूप में सक्रिय रहीं हैं.

प्रकाश वीर रजौली से विधायक हैं, उनके टिकट काटने का वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें तेजस्वी की एक रैली के दौरान ओ तेजस्वी भैया… प्रकाश वीर को हटाना होगा जैसे नारे लगाए गए थे.

उनके पार्टी से हटकर बीजेपी में जाने से बीजेपी को काफी फायदा हो सकता है और यादव वोटों में सेंध मारने में कामयाबी मिल सकती है. इन दोनों विधायकों को कई दिनों से बीजेपी के करीब होते देखा जा रहा था. वहीं माना जा रहा है कि इन दोनों नेतओं को RJD टिकट भी काट सकती थी.

बिहार चुनाव

बिहार चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी हैं. चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और पार्टियां टिकट चयन करने के लिए मंथन कर रही हैं, एक-एक सीट से कई दावेदार हैं. ऐसे में पार्टियों के लिए बिना अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को नाराज किए बिना किसी एक को चुन्ना बेहद मुश्किल हो गया है. बिहार में दो चरणों में चुनाव होने हैं, जिसमें पहला चरण 6 और दूसरा 11 नवंबर को होगा, 14 नवंबर को नतीजों का ऐलान होगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kHCp6rR