बिल्ली ने जानबूझकर सांप को छेड़ा, फिर देखिए क्या हुआ; धड़ल्ले से वायरल हो रहा VIDEO
सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसे मजेदार और रोमांचक वीडियोज वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर हंसी भी आती है और हैरानी भी होती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक बिल्ली और सांप के बीच का टकराव देखने को मिलता है. दरअसल, बिल्ली ने जानबूझकर सांप को छेड़ा और फिर जो कुछ होता है, उसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. यहां तक कि बिल्ली भी वहां से भाग खड़ी होती है. कभी-कभी जंगली दुनिया की खतरनाक झलक देखने को मिल जाती है और इस वीडियो में कुछ ऐसा ही नजर आता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिल्ली कैसे जमीन पर आराम से लेटी हुई है, इसी बीच ग्रीन कलर का एक बड़ा सा सांप वहां से गुजर रहा होता है. अब उसे देखकर बिल्ली को मस्ती सूझी, लेकिन उसकी मस्ती बाद में उसी पर भारी पड़ गई. बिल्ली ने बिना सोचे समझे अपने रास्ते जा रहे सांप को छेड़ दिया, जिसके बाद तो सांप भड़क गया. उसने बिल्ली पर अटैक कर दिया. हालांकि बिल्ली डरी नहीं, लेकिन थोड़ी सतर्क जरूर हो गई, पर सांप रूका नहीं. उसने बिल्ली पर दोबारा से अटैक किया, लेकिन इस बार भी बिल्ली उसके चंगुल से बच निकली. सांप ने उसपर कई बार हमला किया, लेकिन हर बार बिल्ली ने उसका पलटवार किया, पर डरकर भागी नहीं.
3 करोड़ बार देखा गया वीडियो
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर hepriadi5z नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 32 मिलियन यानी 3.2 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 3 लाख 83 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने लिखा है, ‘ये बिल्ली तो बिल्कुल खतरों की खिलाड़ी है’, तो एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘बिल्ली लड़ाई के मूड में नहीं था, वरना सांप की हेकड़ी निकाल देती’. वहीं कुछ यूजर्स ने चिंता जताई है और कहा है कि ऐसे खतरनाक जीवों के साथ छेड़छाड़ करना जानलेवा साबित हो सकता है.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5nRej1S
Leave a Reply