बाथरूम में कमोड के रास्ते कोबरा कमरे में घुसा
राजस्थान के कोटा में रविवार देर रात एक खौफनाक वाकया सामने आया. जहां नयापुरा स्थित एमबीएस और जेके लोन अस्पताल परिसर के रेजिडेंट डॉक्टर हॉस्टल में अचानक एक जहरीला कोबरा सांप निकल आया. बताया जाता है कि कोबरा बाथरूम के टॉयलेट पाइप से होते हुए सीधे कमोड से कमरे में पहुंच गया. ऐसे में जैसे ही डॉक्टरों ने उसे देखा, हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई. रेजिडेंट डॉक्टर मुदित शर्मा ने बताया कि वह बाथरूम में गए तो वहां कोबरा फन फैलाकर बैठा था.
Source: आज तक
Leave a Reply