बच्चों बच के रहना… स्कूल में ब्लास्ट कर खोद दिया 2 कुआं, टीचरों को नहीं लगी भनक; देख हैरान रह गईं DEO
Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में घोर लापरवाही और उदासीनता का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने सरकारी स्कूल परिसर की दीवार को तोड़कर स्कूल में कुओं के लिए ब्लास्ट से दो बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए, लेकिन हैरत की बात यह है कि इसकी स्कूल के स्टाफ को भनक तक नहीं लगी. अब ये गड्ढे जानलेवा साबित हो सकते हैं, क्योंकि बच्चे स्कूल पढ़ने आते हैं और कोई अभी बच्चा अगर इन गड्ढों में गिर गया तो उसकी जान जानी तय है. स्कूल प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
जिला शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी
वहीं जब विस्फोटों से खुदाई होने की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंची, तब जिला शिक्षा अधिकारी शफब अंजुम तुरंत मौके पर पहुंचीं और गड्ढों का जायजा लिया. डीईओ शफब अंजुम ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जब वह विद्यालय पहुंचीं तो परिसर में कुएं बनाने के लिए खोदे गए दो बड़े-बड़े गड्ढे मिले. यह कार्य दिवाली अवकाश से चार दिन पहले ही शुरू हो गया था.
किसी को भनक तक नहीं लगी
वहीं इस पूरे घटनाक्रम में सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि विद्यालय की संस्था प्रधान ने इस मामले में पूरी तरह से अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि उन्हें परिसर में चल रही इस बड़ी खुदाई के बारे में कोई जानकारी नहीं है. दूसरी ओर खुदाई कराने वाले निजी व्यक्ति ने दावा किया कि उसने विधिवत रूप से स्कूल की प्रधानाचार्या को सूचित करने के बाद ही यह कार्य शुरू किया.
कहीं गड्ढे में न गिर जाएं छात्र
व्यक्ति ने बताया कि स्कूल परिसर की दीवार तोड़कर वह जेसीबी मशीन को अंदर ले गया. उसके बाद कुओं की खुदाई शुरू की. कुल मिलाकर विद्यालय के कार्मिकों और संस्था प्रधान की घोर उदासीनता और लापरवाही के चलते एक निजी व्यक्ति द्वारा सरकारी परिसर में अवैध रूप से कुओं का निर्माण कर दिया गया. विस्फोटक का उपयोग और असुरक्षित तरीके से दो बड़े गड्ढों की मौजूदगी यहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक बड़ा खतरा है. गड्डों के कारण कभी भी कोई बड़ी अनहोनी या दुर्घटना हो सकती है.
(रिपोर्ट- सुभाष मेहता/बांसवाड़ा)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/N4QPXwD
Leave a Reply