फेस्टिव सीजन में Maruti Suzuki की हो रही है जबरदस्त सेल, अब कंपनी को उठाना पड़ा ये बड़ा कदम

फेस्टिव सीजन में Maruti Suzuki की हो रही है जबरदस्त सेल, अब कंपनी को उठाना पड़ा ये बड़ा कदम

त्योहारी सीजन में बढ़ती कार डिमांड को देखते हुए Maruti Suzuki India ने अपनी गाड़ियों का प्रोडक्शन 26% तक बढ़ा दिया है. कंपनी के मुताबिक, सितंबर महीने में वाहनों की डिलीवरी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अब Maruti Suzuki की फैक्ट्रियां रविवार और छुट्टियों पर भी चलेंगी, ताकि ग्राहकों तक समय पर गाड़ियां पहुंचाई जा सकें. कंपनी के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स), पार्थो बनर्जी ने बताया कि, पिछले 10 सालों में यह हमारे लिए सबसे अच्छा नवरात्रा सीजन रहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ नवरात्रा के पहले 8 दिनों में ही कंपनी ने करीब 1.65 लाख गाड़ियां डिलीवर कीं, जो Maruti Suzuki के इतिहास में एक दशक का रिकॉर्ड है.

सितंबर में 27.5% बढ़ी बिक्री

सितंबर 2025 में कंपनी की रिटेल सेल्स (शोरूम से ग्राहक तक बिक्री) पिछले साल के मुकाबले 27.5% ज्यादा रही. Maruti Suzuki को उम्मीद है कि जल्द ही 2 लाख डिलीवरी का आंकड़ा भी पार कर लिया जाएगा. बनर्जी ने बताया कि बिक्री बढ़ने की सबसे बड़ी वजह हाल में लागू हुआ GST 2.0 टैक्स रेट में बदलाव है. अब पेट्रोल, पेट्रोल-हाइब्रिड, LPG और CNG गाड़ियों पर टैक्स 28% से घटकर 18% हो गया है. इससे कारें ज्यादा सस्ती और आम लोगों के लिए आसान हो गई हैं.

छोटे और कॉम्पैक्ट मॉडल्स की रिकॉर्ड प्रोडक्शन

कंपनी ने सितंबर में Alto और S-Presso मॉडल्स की 12,318 यूनिट्स बनाई हैं, जो पिछले साल के 12,155 यूनिट्स से थोड़ी ज्यादा हैं. वहीं, Baleno, Celerio, Dzire और Swift जैसे कॉम्पैक्ट मॉडल्स का प्रोडक्शन 68,413 से बढ़कर 93,301 यूनिट्स तक पहुंच गया.

SUV मॉडल्स की भी जोरदार मांग

Maruti Suzuki की SUV रेंज Brezza, Ertiga और Fronx की प्रोडक्शन में भी जबरदस्त उछाल आया है. सितंबर 2025 में इनकी 79,496 यूनिट्स बनीं, जो पिछले साल के 62,752 यूनिट्स से 27% ज्यादा हैं. इसी तरह, कंपनी की वैन Eeco का प्रोडक्शन भी 11,702 से बढ़कर 13,201 यूनिट्स तक पहुंच गया.

त्योहारों में बढ़ेगा डिलीवरी का रफ्तार

त्योहारी सीजन में मांग को देखते हुए Maruti Suzuki की फैक्ट्रियां अब 7 दिन काम करेंगी. कंपनी का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि किसी ग्राहक को गाड़ी पाने के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े. कुल मिलाकर, GST राहत, त्योहारों की मांग और लगातार बढ़ते प्रोडक्शन के दम पर Maruti Suzuki इस साल रिकॉर्ड तोड़ बिक्री करने की ओर बढ़ रही है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WsbdPUF