फेस्टिव सीजन में Air India Express का धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 1200 रुपए में ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट

फेस्टिव सीजन में Air India Express का धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 1200 रुपए में ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट

How To Book Cheap Flight Tickets: त्योहारी मौसम में अगर आप भी परिवार के साथ छुट्टियों का प्लान बना रहे हैं या किसी जरूरी काम से यात्रा करनी है, तो एयर इंडिया एक्सप्रेस आपके लिए बेहतरीन मौका लेकर आई है. एयरलाइन ने अपनी शानदार PayDay Sale 2025 की घोषणा कर दी है, जिसमें आप घरेलू उड़ानें मात्र ₹1200 से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ₹3724 से बुक कर सकते हैं. इस सेल की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ सस्ते टिकट ही नहीं, बल्कि खाने, सीट सिलेक्शन, अतिरिक्त बैगेज और प्राथमिकता चेक-इन जैसी सुविधाओं पर भी जबरदस्त छूट दी जा रही है.

कब और कैसे करें बुकिंग?

इस धमाकेदार सेल की शुरुआत 28 सितंबर 2025 से हो चुकी है और आप 1 अक्टूबर 2025 तक टिकट बुक कर सकते हैं. यात्रा की तारीखें 12 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर 2025 तक रखी गई हैं यानी अगर आप दशहरा, करवा चौथ, दिवाली या छठ पूजा पर घर जाना चाहते हैं, तो ये सेल आपके लिए बिल्कुल सही मौका है.

अगर आप जल्दी बुकिंग करना चाहते हैं तो एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से 27 सितंबर से ही “FLYAIX” कोड का इस्तेमाल कर अर्ली एक्सेस पा सकते हैं. इससे आपको सबसे पहले टिकट बुक करने का मौका मिलेगा और सस्ते किराए जल्दी खत्म नहीं होंगे.

किराया कितना है?

सेल के तहत दो कैटेगरी में टिकट उपलब्ध हैं. पहला Xpress Lite जिसमें चेक-इन बैगेज शामिल नहीं होता. इसमें घरेलू टिकट 1200 रुपए से और इंटरनेशनल टिकट 3724 रुपए से शुरू हो रहे हैं. दूसरा Xpress Value जिसमें कुछ ज्यादा सुविधाएं शामिल हैं। इसकी शुरुआत घरेलू उड़ानों के लिए 1300 रुपए से और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए 4674 से होती है.

अगर आप ज्यादा सामान ले जाना चाहते हैं, तो डिस्काउंटेड बैगेज रेट भी मिल रहे हैं. डोमेस्टिक फ्लाइट्स में 15 किलो चेक-इन बैगेज सिर्फ ₹1500 में और इंटरनेशनल में 20 किलो का बैगेज ₹2500 में मिल रहा है.

ऐप से बुकिंग पर मिलेंगे और फायदे

अगर आप एयर इंडिया एक्सप्रेस की मोबाइल ऐप से टिकट बुक करते हैं, तो आपको कोई कन्फिनियंस फीस नहीं देनी होगी. साथ ही, ऐप यूजर्स को अतिरिक्त ऑफर्स जैसे डिस्काउंटेड मील्स, फ्री सीट सिलेक्शन और प्रायोरिटी सर्विस का भी फायदा मिलेगा. एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह सेल सीमित समय के लिए है और सस्ते टिकट जल्द खत्म हो सकते हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vOzwJeB