फेस्टिव सीजन में यंग गर्ल्स के लिए भी बेस्ट हैं शिल्पा शेट्टी के ये स्टाइलिश लुक्स
शिल्पा शेट्टी ने मिरर वर्क बॉर्डर की साड़ी वियर की है जिसके साथ उन्होंने हैवी गोल्डन ब्लाउज पेयर किया है और साथ में फुल स्लीव लॉन्ग मिरर वर्क श्रग कैरी की है. न्यूट्रल मेकअप, सिंपल हेयर स्टाइल और मिनिमम एसेसरीज के साथ उनका ये लुक काफी रिच है.
शिल्पा शेट्टी इस लुक में प्रिटी लग रही हैं. उन्होंने पिंक कलर का प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट वियर किया है, जिसके टॉप में कटआउट डिजाइन है जो उनके लुक को यूनिक बनाता है. प्लाजो सेट के साथ कर्व डिजाइन को गोटा-पट्टी दुपट्टे के साथ एक्ट्रेस ने देसी फ्यूजन लुक क्रिएट किया है. कफ ब्रेसलेट, रिंग और ईयररिंग लुक को कंप्लीट कर रहे हैं तो वहीं सॉफ्ट वेव्स बाउंसी हेयर के साथ ग्लैम मेकअप उनकी ब्यूटी को इनहैंस कर रहे हैं.
शिल्पा का ये लुक भी फेस्टिव सीजन में रीक्रिएट किया जा सकता है. एक्ट्रेस ने मैटेलिक गोल्डन कलर की साड़ी वियर की है, जिसमें हैवी रफल किनारा है, साथ में फुल नेक कटस्लीव ब्लाउज, मैचिंग बैंगल्स उनके इस हाई फैशन वाइब वाले लुक को कंप्लीट कर रहे हैं.
साड़ी या फिर लहंगा की बजाय आपको इंडो-वेस्टर्न स्टाइल चाहिए तो शिल्पा शेट्टी के इस लुक से इंस्पिरेशन लें. एक्ट्रेस ने रेड कलर का वेलवेट काउल स्कर्ट, बेस कोट स्टाइल टॉप पहना है और साथ में मैचिंग दुपट्टा ड्रेप किया है. अटायर पर गोल्डन एंब्रॉयडरी से बनाया गया फूल-पत्तियों का डिजाइन उनके स्टाइल को रिच बना रहा है.
शिल्पा का ये लुक फेरीटेल टच वाला है. एक्ट्रेस ने टिश्यू सिल्क का फ्लोई गाउन वियर किया है, जिसमें गोल्डन बेल्ट दी गई है. सिंपल नेकलाइन और अफगानी स्टाइल पफी फुल स्लीव्स उनके लुक में सॉफ्टनेस एड करते हैं. एक्ट्रेस ने सटल मेकअप लुक चुना है और साथ में वेव्स कर्ल हेयर को ओपन रखा है.
शिल्पा का ये लुक भी फेस्टिव सीजन के लिए रीक्रिएट किया जा सकता है. कलरफुल हैवी फ्लेयर्ड लहंगा के साथ बैकलेस ब्लाउज लुक को स्टनिंग बना रहा है. एक्ट्रेस ने बोल्ड आई मेकअप किया है. मिनिमलिस्टिक एसेसरीज के साथ उन्होंने लुक को क्लासी रखा है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/B3PLiEt
Leave a Reply