प्राण प्रतिष्ठा से पहले जलकर राख हुआ शिमला का नाग शनेरी मंदिर, 2.50 करोड़ में हुआ था तैयार
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर की शिगला पंचायत में रविवार रात को 7 बजे बड़ा हादसा हो गया. यहां मौजूद जाहरू नाग शनेरी मंदिर में भीषण आग लग गई, जिसमें करोड़ों की लागत से तैयार मंदिर जलकर राख हो गया. अभी इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी नहीं हुई थी और इससे पहले ही मंदिर पूरा जलकर राख हो गया. इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अप्रैल 2026 में की जानी थी.
जाहरू नाग शनेरी मंदिर 2.50 करोड़ की लागत से तैयार किया गया था. इस मंदिर को बनने में करीब 7 से 8 साल लगे थे. अब जब ये मंदिर बनकर तैयार हुआ था और इसकी प्राण प्रतिष्ठा का वक्त आया तो ये हादसा हो गया और मंदिर जलकर राख हो गया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि मंदिर से अचानक से धुआं उठता दिखाई दिया. लोगों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो आग की लपटें उठ रही थीं.
मंदिर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया
लोगों ने आग लगते देख बाल्टियों से पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन मंदिर लकड़ी का बना था, जिस वजह से आग कम होने की बजाय और बढ़ती जा रही थी. लोगों ने बताया कि उन्होंने दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी दी. अग्निशमन की टीम जानकारी मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई, लेकिन देखते ही देखते पूरी मंदिर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
कड़ी मशक्कत से आग पर पाया गया काबू
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मंदिर पूरी तरह जल चुका था. फिर मंदिर में लगी आग पर कड़ी मशक्कत से कई घंटों बाद काबू पाया गया. मंदिर से 3 घर सटे हुए हैं. ऐसे में मंदिर में आग कैसे लगी. अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मंदिर में रखी लकड़ी, मूर्तियां और सजावट का सामान सब कुछ मंदिर के साथ जलकर राख हो गया. मंदिर कमेटी की ओर से नुकसान का आकलन करने के बाद राहत की मांग की जाएगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1eowYvs
Leave a Reply