‘पापा को मारना है…’, एग्रीमेंट लिखा फिर करवाए किलर से साइन, 10 लाख में तय हुई बात; बेटे ने ऐसे दी बाप की सुपारी

‘पापा को मारना है…’, एग्रीमेंट लिखा फिर करवाए किलर से साइन, 10 लाख में तय हुई बात; बेटे ने ऐसे दी बाप की सुपारी

बिहार के कटिहार जिले से हत्या की सुपारी देने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने ही अपनी पिता की हत्या की सुपारी दी थी. कॉन्ट्रैक्ट किलर हमले की तैयारी कर ही रहे थे कि इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे और तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार किया है. दरअसल, बेटे की लव मैरिज के बाद पिता ने उसे जायदाद से बेदखल कर दिया था. इसी बात से गुस्साए बेटे ने हत्या की योजना बनाई थी.

बीते दिनों कटिहार पुलिस और एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि दशहरे के आसपास या फिर उसके बाद एक व्यक्ति की सुपारी किलिंग की जाएगी. सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई और कॉन्ट्रैक्ट किलर की तलाश में जुटी गई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्राणपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा घाट से तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल, एक कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

बेटे ने दी पिता के हत्या की सुपारी

पुलिस की जांच में सामने आया है कि नगर थानाक्षेत्र के रामपाड़ा के रहने वाले फिरोज अंसारी उर्फ सद्दाम ने अपने पिता की हत्या की साजिश रचते हुए दस लाख रुपए में तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया था. हत्या का कॉन्ट्रैक्ट देने जानकारी देते हुए एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि फिरोज ने लव मैरिज की थी. इस कारण पिता ने अपनी जायदाद से बेटे को बेदखल कर दिया था. इसी बात से गुस्साए बेटे ने पिता की हत्या के लिए 10 लाख रुपए का कॉन्ट्रैक्ट दिया था.

कॉन्ट्रैक्ट किलर अरेस्ट

आरोपी बेटे का सुपारी को कॉन्ट्रैक्ट किलर शुभम कुमार, साजिद अंसारी और आजम अंसारी के साथ एक लिखित एग्रीमेंट भी हुआ था, जिसमें हत्या के पैसे और बाकी कई तरह की बाते लिखी हुई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ-साथ आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है. तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर शहर में मजदूरी का काम करते हैं, जो कि कटिहार के ही रहने वाले हैं. पुलिस इस मामले में अन्य लोगों के भूमिका का भी जांच कर रही है.

(रिपोर्ट- करन कुमार/कटिहार)

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tdJYRNf