पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष: दोनों देशों के कितने सैनिक मारे गए, शहबाज ने क्या धमकी दी?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अफगानिस्तान की ओर से हुए हमले के बाद बयान दिया. शहबाज ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान अपनी सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा. हर उकसावे का मजबूत और प्रभावी तरीके से जवाब दिया जाएगा. शहबाज ने आरोप लगाया कि तालिबान सरकार पर अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए होने दे रही है.
पाकिस्तान की सेना ने बताया कि सीमा पर हुई झड़पों में 23 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 29 घायल हुए. वहीं, अफगान और तालिबानी लड़ाकों के करीब 200 से ज्यादा मारे गए हैं. हालांकि तालिबान ने पाकिस्तान के 58 सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है. तालिबान ने कहा कि उसके 9 सैनिक मारे गए हैं. तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगान सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की 25 सैन्य चौकियां कब्जे में ले ली, वहीं पाकिस्तान ने 19 अफगान सैन्य चौकियां कब्जे में लेने का दावा किया है.
फिलहाल कार्रवाई रोक दी है: अफगानिस्तान
भारत दौरे पर आए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ 4 घंटे की कार्रवाई सफल रही और इसके मकसद पूरे हुए. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में विशेष ध्यान रखा गया कि कोई आम नागरिक प्रभावित न हो. मुत्तकी ने कहा कि अफगानिस्तान को पाकिस्तान के शांतिप्रिय लोगों से कोई समस्या नहीं है, बल्कि पाकिस्तान के कुछ तत्व सीमा पर तनाव पैदा कर रहे हैं.
मुत्तकी बताया कि कतर और सऊदी अरब के मध्यस्थता प्रयासों के चलते अफगानिस्तान ने ऑपरेशन रोक दिए हैं. हम पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध और शांति चाहते हैं. अगर पाकिस्तान शांतिपूर्ण संबंधों से इनकार करता है तो अफगानिस्तान के पास अपनी सुरक्षा के लिए अन्य विकल्प भी हैं.
विवाद कहां से शुरू हुआ?
दरअसल 9 अक्टूबर को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर हवाई हमले हुए थे. तालिबान का कहना था कि ये हमले पाकिस्तान ने किए हैं. पाकिस्तान ने हमले की बात स्वीकार नहीं की, लेकिन कहा कि उसने तालिबान को चेतावनी दी कि वह अपनी जमीन पर TTP को पनाह न दे. दरअसल, पिछले हफ्ते TTP ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ओरकजई जिले में हमले किए थे, जिसमें 11 पाक सैनिक मारे गए.
तालिबान ने भी पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि वह अपनी जमीन पर ISIS के आतंकियों को शरण दे रहा है. पाकिस्तान ने 9 अक्टूबर को काबुल, खोस्त, जलालाबाद और पक्तिका में TTP चीफ नूर वली मेहसूद को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक किए. वहीं अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी हमलों के जवाब में शनिवार देर रात नंगरहर और कुनार प्रांतों में डुरंड लाइन के पास पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर हमला किया.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nEX9TlN
Leave a Reply