पांच लाख रुपये के लिए 'जल्लाद' बन गए घर वाले, बहू को कमरे में बंद कर नाली से घुसा दिया सांप
कानपुर में पांच लाख रुपये के लिए ससुराल वालों ने रेशमा को कमरे में बंद कर नाली से सांप घुसा दिया. सांप के काटने के बाद महिला तड़पती रही, लेकिन घरवालों ने बचाने की बजाय तमाशा देखा. बहन रिजवाना ने समय रहते पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने पति, सास-ससुर और जेठ-जेठानी समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Source: आज तक
Leave a Reply