पहले बेटी को मारा, फिर खुद भी दे दी जान; डिप्रेशन में महिला ने उठाया खौफनाक कदम

पहले बेटी को मारा, फिर खुद भी दे दी जान; डिप्रेशन में महिला ने उठाया खौफनाक कदम

कर्नाटक के शिमोगा में एक वीभत्स घटना घटी. यहां शुक्रवार को मैकगैन अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर में एक महिला और उसकी बेटी मृत पाई गई. 38 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर अपनी 12 वर्षीय बेटी की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली. पुलिस को संदेह है कि अवसाद का इलाज करा रही महिला ने अपनी बेटी की हत्या की और फिर अपना भी जीवन समाप्त कर लिया. मृतक महिला की पहचान श्रुति के रूप में की गई.

वहीं महिला की मृतक बेटी की पहचान पूर्विका (12) के रूप में की गई. पुलिस मामले की जांंच कर रही है. दावणगेरे जिले के मायाकोंडा निवासी श्रुति के पति रमन्ना मैकगैन अस्पताल लैब में टेक्नीशियन के तौर पर काम करते हैं. जब वो अपनी नाइट शिफ्ट पूरी करके घर लौटे तो उन्होंने घर का दरवाजा बंद पाया. फिर उन्होंने एक पड़ोसी की मदद से दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा.

बेटी के सिर पर चोट के निशान

श्रुति के पति रमन्ना ने घर के अंदर का जो नजारा देखा, उससे उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. घर में उनकी पत्नी श्रुति और 12 साल की बेटी पूर्विका की लाश पड़ी थी. पूर्विका छठी कक्षा में पढ़ती थी. उसके सिर पर चोट के निशान थे. श्रुति अपनी बेटी के शव के पास ही फंदे से लटकी हुई थी. इसके बाद श्रुति के पति रमन्ना ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी.

शिमोगा SP ने क्या बताया?

पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना प्राप्त हुई, वो घटनास्थल पर पहुंची. यही नहीं शिमोगा के एसपी जीके मिथुन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि डोड्डापेट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना में दो मामले सामने आए हैं. एक हत्या का और दूसरा आत्महत्या का.

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की और जानकारी जुटाने के लिए जांच कर रही है. शुरुआती जांच के अनुसार, श्रुति मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त थी. उसने पहले बेटी को मारा. फिर खुद भी आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें:- दिवाली से पहले घर-घर राशन पहुंचाएगी स्टालिन सरकार, लेकिन इन लोगों को ही मिलेगी सुविधा

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SIJKDio