पसीना बह गया पानी में….: मंडियों में 14 लाख कुंतल से अधिक धान और बाजरा भीगा, कहीं तिरपाल तो कहीं कम पड़े शेड

हरियाणा में सोमवार को हुई बारिश ने किसानों की महीनों की मेहनत व पसीने की कमाई पर पानी फेर दिया। 12 से अधिक जिलों में बारिश के चलते मंडियों में खुले में रखा करीब 14 लाख क्विंटल धान व बाजरा भीग गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pLfNkYg