निसान की नई SUV का नाम फाइनल, लुक भी धांसू, क्रेटा से लेकर सेल्टोस तक को देगी टक्कर

निसान की नई SUV का नाम फाइनल, लुक भी धांसू, क्रेटा से लेकर सेल्टोस तक को देगी टक्कर

निसान मोटर इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV के नाम और शुरुआती डिजाइन की एक झलक दिखाई है. कंपनी ने पुष्टि की है कि इस मॉडल का नाम Nissan Tekton होगा और यह 2026 में बिक्री के लिए बाजार में उतारी जाएगी. निसान की One Car, One World” रणनीति के तहत, Tekton को कंपनी के चेन्नई प्लांट में रेनॉ के साथ मिलकर बनाया जाएगा. यह भारत में बेची जाएगी और कुछ चुनिंदा देशों में निर्यात भी की जाएगी.

निसान का कहना है कि टेक्टॉन नाम ग्रीक भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है कारीगर” या वास्तुकार” है. यह नाम दिखाता है कि कंपनी एक प्रीमियम C-सेगमेंट SUV पेश करना चाहती है, जो इंजीनियरिंग की सटीकता को खास डिजाइन के साथ जोड़ती है. यह कार सीधे C-SUV बाजार में उतरेगी और उन ग्राहकों के लिए होगी जो Creta के आकार वाली सेगमेंट में खरीदारी करते हैं. Tekton भारतीय बाजार में Kia Seltos, Skoda Kushaq, Honda Elevate, Volkswagen Taigun और Tata Nexon को भी टक्कर देगी.

ये भी पढें-सिर्फ ₹1,999 की EMI में मिलेंगी ये कारें, पूरा होगा गाड़ी खरीदना का सपना, कंपनी ने किया वादा

डिजाइन की खास बातें

निसान का कहना है कि टेक्टॉन का डिजाइन अपनी बड़ी और लंबे समय से चल रही SUV Patrol से मिलता-जुलता है. शुरुआती तस्वीरों और डिजाइन नोट्स से पता चलता है कि इसका सिलुएट बोल्ड और दमदार होगा. आगे का हिस्से में एक दमदार बोनेट, एक ‘C’ आकार की हेडलाइट और एक मजबूत निचला बम्पर मिलेगा, जो इसे एक जबरदस्त लुक देता है. साइड प्रोफाइल की बात करें तो यह काफी मस्कुलर दिखती है. सामने के दरवाज़ों पर “डबल-सी” डिजाइन है, जो हिमालय पर्वत से प्रेरित है.

क्या अभी तक सामने नहीं आया है?

निसान ने अभी डिटेल्ड तकनीकी स्पेसिफिकेशन्स और इंजन ऑप्शन के बारे में कुछ नहीं बताया है. ये भी नहीं बताया है कि यह कौन से देशों में निर्यात की जाएगी. कंपनी ने केवल नाम, मोटे तौर पर डिजाइन की दिशा की पुष्टि की है और यह बताया है कि यह 2026 में आएगी. Tekton निकासन की ग्लोबल स्ट्रेटजी के तहत आने वाली दूसरी कार होगी, जिसमें मुख्य मॉडल को कई बाजारों में शेयर किया जाता है. इसका उत्पादन इंडिया में ही किया जाएगा. निसान ने कहा कि यह गाड़ी भारतीय बाजार और चुनिंदा वैश्विक बाजारों में निर्यात दोनों के लिए तैयार की जा रही है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7gf5Ovt