'देर रात कमरे में अकेले बुलाता, हिडन कैमरा भी लगाया', लड़कियों ने खोला स्वामी चैतन्यानंद का कच्चा-चिट्ठा
दिल्ली में शिक्षा और अध्यात्म का चोला ओढ़े स्वामी चैतन्यानंद की असलियत काली करतूतों में उजागर हो रही हैं. एफआईआर बताती है कि वह देर रात छात्राओं को कमरे में बुलाता, हॉस्टल में हिडन कैमरे लगवाता और अश्लील मैसेज भेजता था. विरोध करने वालों को डिग्री रोकने व निष्कासन की धमकी दी जाती. फरार स्वामी की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं.
Source: आज तक
Leave a Reply