दुर्गा पूजा पर पहनने के लिए बेस्ट हैं ये साड़ियां, मिलेगा परफेक्ट बंगाली लुक
दुर्गा पूजा पर आप पूजा बनर्जी की तरह ये सेमी सिल्क की साड़ी ट्राई कर सकती हैं. इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने रेड कलर का पफी स्लीव ब्लाउज पहना है. मांग में सिंदूर, हाथों में शाखा पोला और चोकर सेट पहन पूजा ने अपना लुक कंप्लीट किया है.
आयशा की ये साड़ी तो दुर्गा पूजा के लिए एक दम परफेक्ट ऑप्शन है. एक्ट्रेस ने पश्चिम बंगाल की ट्रेडिशनल लाल पाड़ शादा साड़ी वियर की है. लाल चूड़ियां, बड़ी सी बिंदी और खुले बालों में आयशा बिल्कुल बंगाली ब्यूटी लग रही हैं.
दुर्गा पूजा के लिए आप रानी मुखर्जी की इस साड़ी से भी आइडिया ले सकती हैं. एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट कलर की बनारसी साड़ी पहनी है, जिसे बंगाली स्टाइल में वियर किया है. साड़ी के साथ रेड कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहना है, जो एलिगेंट लुक दे रहा है. रानी का ये बंगाली लुक काफी बढ़िया है.
सिंदूर खेला के मौके पर आप आयशा की तरह ये रेड साड़ी चुन सकती हैं. एक्ट्रेस ने भी सेमी सिल्क की साड़ी पहनी है. इसके साथ मैचिंग ब्लाउज चुना है. साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने बालों को खुला रखा है और लाइट मेकअप किया है, जो एक सोफेस्टिकेटिड लुक दे रहा है.
क्लासी और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो सुमोना चक्रवर्ती की तरह कांजीवरम साड़ी ट्राई कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने इसके साथ स्लीव लेस ब्लाउज को चुना है. एक्ट्रेस ने चोकर सेट वियर किया है और बालों में बन बनाया है. ये लुक परफेक्ट है, जिसे कुंवारी लड़कियां भी कॉपी कर सकती हैं.
पूजा बनर्जी ने जॉर्जेट की व्हाइट साड़ी पहनी है, जिसके साथ रेड ब्लाउज वियर किया है. इस साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए एक्ट्रेस ने गोल्ड कलर का कमरबंद भी स्टाइल किया है. आप ऐसा लुक भी दुर्गा पूजा के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PyGRi4F
Leave a Reply