दुर्गापुर गैंगरेप केस में ममता बनर्जी के बयान पर बवाल, बीजेपी ने उठाए सवाल

दुर्गापुर गैंगरेप केस के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि लड़कियों को रात में कॉलेज से नहीं निकलने देना चाहिए और निजी मेडिकल कॉलेजों को सावधानी बरतनी चाहिए. यह घटना दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हुई, जब वह रात लगभग 12:30 बजे जंगल वाले इलाके में थी. मुख्यमंत्री ने इस मामले को बेहद गंभीर और संवेदनशील बताया है, जिसकी जांच जारी है. ममता बनर्जी के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. भारतीय जनता पार्टी ने इसे विरोधाभासी बताते हुए पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा की स्थिति पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी का कहना है कि अगर कोलकाता को सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है, तो फिर मुख्यमंत्री को ऐसा बयान क्यों देना पड़ा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZgznDKF