दिल्ली-NCR में 10 मुफ्त एंबुलेंस सेवाओं का शुभारंभ, स्वास्थ्य मंत्री डॉ.पंकज कुमार सिंह ने दिखाई हरी झंडी
राजधानी दिल्ली में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को और ज्यादा मजबूत बनाने की दिशा में रेखा सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने आज रविवार (5 अक्टूबर) को ‘आकाश कम्युनिटी लाइफ सेवर्स (ACLS) निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा’ के तहत 10 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा शुरू की गई यह पहल दिल्ली-एनसीआर में त्वरित चिकित्सा सहायता मुहैया कराने और समय पर आपातकालीन सेवाएं सुनिश्चित कर जिंदगी बचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जो सामुदायिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह पहल दिल्ली की आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था को सशक्त बनाने और सरकार की उत्तरदायी और सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की प्रतिबद्धता को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ दिल्ली के द्वारका स्थित आकाश हेल्थकेयर अस्पताल में आयोजित समारोह से किया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आईपीएस अधिकारी रॉबिन हिबू, आकाश हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर आशीष चौधरी समेत स्वास्थ्य क्षेत्र की कई नामी हस्तियां इस मौके पर उपस्थित रहीं.
स्वास्थ्य मंत्री ने किया एम्बुलेंस सेवा के शुभारंभ
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने सरकारी और निजी भागीदारी (Public-Private Partnership) के महत्व पर बल देते हुए कहा ‘मैंने हमेशा कहा है कि जब सरकारी संस्थान निजी अस्पतालों या संस्थाओं के साथ मिलकर जनता को सेवाएं प्रदान करने लग जाते हैं, तो उस राज्य की दशा और दिशा दोनों बदल जाती है. चिकित्सा क्षेत्र में सहयोग के लिए हम इस एम्बुलेंस सेवा के शुभारंभ का स्वागत करते हैं’.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने दिल्ली-NCR में निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की। pic.twitter.com/zOqk8DeWyA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
एक कॉल पर मरीज तक पहुंचेगी एम्बुलेंस
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘इस सेवा के शुरू होने से आदर्श एम्बुलेंस प्रतिक्रिया समय 30 मिनट से घटकर लगभग 25 मिनट हो गया है. हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने में लगी है कि एक कॉल करने पर ही एम्बुलेंस तुरंत मरीज तक पहुंच सके. हम राजधानी में कॉलर सिस्टम को और ज्यादा बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. मैं आकाश हॉस्पिटल समेत अन्य दूसरे संस्थानों से भी आग्रह करता हूं कि इस दिशा में और तेजी से सुधार करें’.
उन्होंने आगे कहा कि यह सेवा दिल्ली के लिए एक बेहतर सुविधा के साथ प्रशंसनीय कदम है. सभी संस्थाओं को मिलकर भविष्य में ऐसे ही प्रयास करने होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यह एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है, जिसके लिए दिल्ली की जनता से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.
#WATCH Delhi: On the sale of adulterated desi ghee, Delhi minister Pankaj Kumar Singh says, “Our investigation is ongoing. No such person will be spared who is found selling fake goods. Our entire team is working on this…” pic.twitter.com/4aUd2BpfU9
— ANI (@ANI) October 5, 2025
मिलावटी खाद्य पदार्थों पर नजर
वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने ये भी कहा कि त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए राजधानी दिल्ली में मिलाटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. त्योहारों के दौरान खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए सिंह ने कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दिल्ली स्वास्थ्य विभाग और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीमें पूरी तरह सक्रिय हैं. उन्होंने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ पूरी दिल्ली में छापेमारी अभियान चल रहा है. राजधानी में कई स्थानों के साथ बड़ी मंडियों में छापेमारी की कार्रवाई की जा चुकी है. आगे भी फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट का छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा.
मंत्रीने मिलावटखोरों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति या संस्था जो मिलावटी सामान या नकली खाद्य पदार्थ बेचते हुए पकड़ा जाएगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ फूड सेफ्टी की टीमें पूरी तैयारी के साथ लगातार छापेमारी में जुटी हैं. राजधानी ृ में मिलावट करने वाला कोई भी बच नहीं पाएगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MaZOJqo
Leave a Reply