दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. इस बेमौसम बारिश ने लोगों को पिछले कई दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत दी है. मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दिल्ली और एनसीआर में बारिश का अनुमान जताया था. उनके पूर्वानुमान के अनुसार, 30 सितंबर की सुबह दिल्ली के आसमान में काले बादल छा गए और तेज मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में हो रही जोरदार बारिश के कारण तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YychmNu