ताबड़तोड़ फायरिंग से फिर दहला अमेरिका, बार में 4 लोगों की मौत, 20 घायल
अमेरिका के साउथ कैरोलाइना प्रांत के एक द्वीप पर भीड़भाड़ वाले एक बार में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी रविवार तड़के सेंट हेलेना द्वीप स्थित विलीज बार एंड ग्रिल में हुई. उन्होंने बताया कि जब शेरिफ के सहायक घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और उन्होंने पाया कि कई लोग गोली लगने से घायल हैं.
ब्यूफोर्ट काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक बयान में कहा, कई लोग गोलियों से बचने के लिए आस-पास के प्रतिष्ठान और संपत्तियों की ओर भागे. यह सभी के लिए एक दुखद घटना है. हम इस घटना की जांच जारी रखते हुए आपसे धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं. हमारी संवेदनाएं सभी पीड़ितों और उनके प्रियजनों के साथ हैं.
घटनास्थल पर चार लोग मृत पाए गए और कम से कम 20 अन्य घायल हैं. घायलों में से चार की हालत गंभीर है और उन्हें क्षेत्रीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं की गई है. अधिकारियों ने कहा कि वे संदेहास्पद व्यक्तियों की जांच कर रहे हैं, लेकिन गोलीबारी के पीछे का मकसद अभी भी स्पष्ट नहीं है.
Sheriffs Office Investigating shooting that injured multiple people on St. Helena https://t.co/eB1X2eTNER
— Beaufort County Sheriff’s Office, SC (@bcsopio) October 12, 2025
इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EJ7SQPG
Leave a Reply